Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Retirement:सेवानिवृत्ति पर प्रशस्ति-पत्र, शूट-केश व अंग वस्त्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना कर दी गई विदाई

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---पुलिस अधीक्षक  बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा आज दिनांक-30.04.2025 को निरीक्षक श्री सियाराम यादव के सेवानिवृत्ति पर प्रशस्ति-पत्र, शूट-केश व अंग वस्त्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी, एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी ।
    उल्लेखनीय है कि आज दिनांक-30.04.2025 को जनपद बलिया से निरीक्षक श्री सियाराम यादव वर्तमान नियुक्ति यू0पी0 112 पुलिस लाईन बलिया ने अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए । सभागार पुलिस लाइन बलिया में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त निरीक्षक का विदाई समारोह आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर निरीक्षक श्री सियाराम यादव को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी ।
                     
     इस अवसर पर पुलिस पेंशनर्स अध्यक्ष बलिया श्री हरिनारायण राय सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत हुए निरीक्षक को शुभकामनायें दी गई ।


    Bottom Post Ad

    Trending News