Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    देश दुनिया एवं राज्यो की सुबह 10 बजे की मुख्य खबरें विस्तार से

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 



    बलिया/दिल्ली0:--- ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री ने की बातजयशंकर की 10 देश के विदेश मंत्रियों से बात48 घंटे में 10 देश के विदेश मंत्री से बात कीUS के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कीजापान, फ्रांस के विदेश मंत्री से बात कीजयशंकर की सऊदी अरब के विदेश मंत्री से बातजर्मनी, स्पेन के विदेश मंत्रियों से बात कीईरान, इटली के विदेश मंत्रियों से भी बात की.

    ➡दिल्ली-पाकिस्तान की हमले की कोशिश नाकाम, 12 जगहों पर हमले की कोशिश नाकाम, पठानकोट में हमले की कोशिश नाकाम, भारत ने पाक के दो F16 जेट मार गिराए, पाक के दो 2 JF-17 को मार गिराया, S400 ने जम्मू सेक्टर में 8 मिसाइल गिराई, पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को गिराया, S400 ने पोखरण में मिसाइल को गिराया, L70 एयर डिफेंस से ड्रोन गिराए गए.

    ➡जम्मू कश्मीर-पाक के 5 शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह,भारत ने पाक के 60 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए,पाकिस्तान के 12 शहरों पर भारत का जवाबी हमला,पेशावर के कई इलाकों में भारत ने मिसाइलें दागी,कराची, लाहौर में भी भारत ने तबाही मचाई, पाक के पंजाब प्रांत में डिफेंस सिस्टम तबाह.

    ➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में 24 घंटे में 4 थाना क्षेत्रों में मुठभेड़,बुढ़ाना मुठभेड़ में डकैत इरशाद गोली लगने से घायल,ककरौली में लुटेरे साबू, विजय गोली लगने से घायल,मंसूरपुर में लुटेरे सलमान, इमरान गोली लगने से घायल,खालापार में पशु चोर गुलफान गोली लगने से घायल,चारों अलग-अलग मुठभेड़ में घायल 6 बदमाश अरेस्ट,घायल बदमाशों से 6 तमंचे व कई अन्य सामग्री मिली,बुढ़ाना, मंसूरपुर, ककरौली, खालापार थानों में मुठभेड़.

    ➡बस्ती-शराब पीने के बाद मनबढ़ों ने युवक की हत्या की,युवक दुर्गेश की हत्या सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,रणंजय, उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौकी के पास का मामला.

    ➡जम्मू-कश्मीर- भारत के हमले से दहशत में पाकिस्तान, बहावलपुर के गांवों में पहुंची पाकिस्तानी फौज, गांव खाली कराए जा रहे, गांव में अफरा तफरी, पाकिस्तानी सेना बहावलपुर को खाली करा रही

    ➡जम्मू-कश्मीर- सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना, जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पहुंचेंगे उमर, असफल ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेंगे
    [09/05, 7:20 pm] संतोष कुमार गुप्ता: *शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

    ➡लखनऊ-योगी सरकार ने एक और बड़ा सांस्कृतिक कदम उठाया, हुसैनगंज चौराहे का नाम बदला, अब 'महाराणा प्रताप चौराहा', हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर 'महाराणा प्रताप चौराहा', सीएम ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया, महाराणा प्रताप का त्याग,शौर्य भारतीयों के लिए प्रेरणा-CM

    ➡लखनऊ - CM योगी ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष से मुलाकात की, युवाओं को रोजगार के साधन मिलेंगे- सीएम योगी, यूपी के बारे में लोगों की विचारधारा बदली है-सीएम, यूपी देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया-सीएम, तकनीकी रूप से भी यूपी बदल रहा है- सीएम, कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर-सीएम, 10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी- सीएम, AI के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर-सीएम

    ➡लखनऊ - हजरतगंज में पुलिस, BDDS की टीम का अभियान, पुलिस और BDDS टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, हजरतगंज के पास खड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही, मल्टीलेवल पार्किंग में भी संघनता से चला अभियान, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज भी मौजूद, पुलिस फोर्स सहित बम निरोधक दस्ता भी मौजूद, डॉग स्क्वॉड की मदद से चल रहा चेकिंग अभियान 

    ➡लखनऊ - मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान, मुसलमान भारत के साथ युद्ध में खड़ा- महली, ‘भारत की सुरक्षा,सैनिकों की सलामती के लिए दुआ’, आज जुमे की नमाज में विशेष दुआ की गई- महली

    ➡लखनऊ - सूत्रों के हवाले से खबर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा स्थगित- सूत्र, लखनऊ दौरा फिलहाल स्थगित हुआ - सूत्र

    ➡लखनऊ - थोड़ी देर में हजरतगंज और आसपास चेकिंग, पुलिस और BDDS टीम भी साथ मौजूद रहेगी

    ➡लखनऊ - यूपी में हाई अलर्ट जारी पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च, जुमे की नमाज के मद्देनजर संवेदनशील एरिया में मार्च, पुलिस संवेदनशील एरिया में लगातार कर रही फ्लैग मार्च, जॉइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था पुराने लखनऊ में कर रहे मार्च, DCP वेस्ट भी कई थानों की फोर्स के साथ कर रहे फ्लैग मार्च, टीले वाली मस्जिद से लेकर बड़े इमामबाड़े तक तैनात है पुलिस, जामा मस्जिद नमाज में देश की हिफाजत की मांगी गई दुआ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, पुलिस का कड़ा पहरा

    ➡बस्ती - सेठा मां बेटी हत्याकांड की एसटीएफ ने थामी कमान, एसटीएफ और बस्ती की सयुंक्त टीम ने की गिरफ्तारी, 50-50 हजार के इनामिया को किया गया गिरफ्तार, पति कौशल, पत्नी रंजना को किया गिरफ्तार, 7 माह तक पति पत्नी थे फरार, लगातार बदल रहे थे अड्डे, 7 अभियुक्तों को पहले ही भेजा जा चुका है सेठा गांव से जेल, 2024 में 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ कप्तानगंज थाने में मुकदमा, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव का था मामला

    ➡मेरठ - शातिर गौकश मोहसिन से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली , 170 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण,तमंचा बरामद, थाना कंकरखेड़ा के पावली खास में हुई मुठभेड़

    ➡श्रावस्ती - भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही तैनात, मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल रही तैनात

    ➡गाजियाबाद - 5 चौकी इंचार्ज समेत 11 दारोगाओं के तबादले, 10 कांस्टेबल के भी कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव, ग्रामीण जोन के डीसीपी ने किए तबादले

    ➡प्रतापगढ़ - भाजपा नेता का फायरिंग करते वीडियो मामला, रमाशंकर उर्फ डब्बू सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ केस, धारा 125 BNS व धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत केस , शहर के रंजीतपुर चिलबिला इलाके का मामला

    ➡वाराणसी - भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अलर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हुए , टर्मिनल भवन, पोर्टिको, पार्किंग क्षेत्र में सघन जांच जारी , CISF के जवानों द्वारा रैंडम जांच अभियान संचालित , टर्मिनल भवन के बाहर पोर्टिको क्षेत्र को खाली कराया गया, कार चालकों और आगंतुकों को पोर्टिको से हटाया गया, संदिग्धों पर नजर रखने के लिए कैमरों से कड़ी निगरानी, एयरपोर्ट के सभी हिस्सों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही , फूलपुर थाने की पुलिस एयरपोर्ट के बाहर गश्त कर रही है, सुरक्षा को लेकर दोपहर में अधिकारी कर रहे हैं बैठक, पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर 

    ➡एटा - सिपाही भर्ती परीक्षा के मेडिकल में पास कराने में फर्जीवाड़ा, परीक्षण में पास कराने के नाम पर एक अभ्यर्थी से लेनदेन, रुपयों के लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण पैनल के हेड, 2 लोगों को पकड़ा, पैनल हेड अनुभव अग्रवाल सहित दो लोगों को किया अरेस्ट, कलावती डायग्नोस्टिक सेंटर पर ADM, ASP ने मारा था छापा, छापे में कलावती डायग्नोस्टिक सेंटर के DVR को किया जब्त, वायरल वीडियो बाद में एक्स पर से डिलीट कर दिया गया है, पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है- एसएसपी

    ➡मेरठ - किशोरीलाल के सरेआम ऐलानिया कत्ल का मामला, फरार घूम रहे आरोपी परिजनों को दे रहे हत्या की धमकी, समझौता नहीं करने पर पत्नी, बच्चों को हत्या की धमकी, भाड़े का शूटर और दो आरोपी गए जेल, बाकी घूम रहे खुले, जेल से आए किशोरीलाल की गोलियां बरसाकर की थी हत्या, थाना पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ का लगाया आरोप, SSP ने जल्द गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन, जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में हुई थी हत्या

    ➡अलीगढ़ - लाइसेंसी रिवॉल्वर से युवक ने किया सुसाइड, घर में पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से की आत्महत्या, अवसाद के चलते युवक ने गोली मारकर दी जान, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, क्वार्सी थाना इलाके के स्वर्णजयंती नगर की घटना

    ➡जालौन - नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को सजा, बीरपाल सिंह को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, राशि से 30 हजार का मुआवजा पीड़िता को देने का आदेश, 2023 में बहलाकर ले गया था नाबालिग को अपने साथ, मेडिकल में पीड़िता थी गर्भवती, कई बार किया था दुष्कर्म, पॉक्सो कोर्ट ने 6 गवाहों की गवाही के बाद सुनाया फैसला, जालौन के आटा थाना क्षेत्र का मामला

    ➡आगरा - ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर, भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे में हाई अलर्ट, कर्मचारी,अधिकारी,लोको पायलट अलर्ट मोड पर , आगरा कैंट,आगरा फोर्ट,राजा मंडी, ईदगाह पर विशेष टीमें , रेलवे स्टेशन,रेलवे ट्रैक और ट्रेनों में की जा रही चेकिंग, RPF और जीआरपी ने भी बढ़ा दिया सुरक्षा का घेरा, किसी भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश, माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

    ➡इस्लामाबाद-भारत की स्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान, दाऊद और उसके गुर्गे देश छोड़ भागे, भारतीय सैन्य कार्रवाइयों से दबाव में पाक, दाऊद और उसके सहयोगी गुप्त ठिकानों में छिपे-सूत्र, छोटा शकील,अनीस इब्राहिम सुरक्षित जगहों पर भेजे गए, यह कार्रवाई भारत की जवाबी हमलों के बाद की गई, दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड टेररिस्ट माना जाता है, 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है दाऊद, दाऊद इब्राहिम अब पाकिस्तान छोड़ भाग चुका है

    ➡हमीरपुर-खान निरीक्षक पंकज कुमार पर कार्रवाई, अवैध खनन में मिलीभगत पर लखनऊ से अटैच, अवैध खनन, अवैध परिवहन में संलिप्त होने पर एक्शन, रायबरेली से उमाकांत को हमीरपुर में मिली तैनाती

    ➡लखनऊ-9 मई को कांग्रेस का जय हिंद यात्रा कार्यक्रम, भारतीय सेना के समर्थन में होगी जय हिंद यात्रा, राजधानी लखनऊ में जय हिंद यात्रा का कार्यक्रम, पूर्व सैनिक और कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल, शहीद स्मारक से झंडे वाला पार्क तक निकलेगी यात्रा

    ➡झांसी-हाथ में तमंचा लेकर दबंग का डास करते वीडियो, दबंग का वीडियो मीडिया पर हुआ वायरल, लहचूरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो

    ➡लखनऊ -गोमतीनगर पुलिस ने कारोबारी गुंजन गुप्ता अरेस्ट किया, सिविल सेवा की तैयारी कर रही युवती ने की थी शिकायत, स्काई पैकिंग मैटेरियल का MD गुंजन गुप्ता गिरफ्तार, डरी-सहमी युवती ने खुद को किया था घर में कैद, गुंजन गुप्ता ने युवती को दी थी रेप की धमकी, जबरन होटल ले जाने का युवती पर बनाया था दबाव, गुंजन गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ 

    ➡पंजाब - आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए सरकार का बड़ा क़दम, कैबिनेट में फ़ैसला- सीमा पर तैनात होंगे 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम, पाकिस्तान की साजिश नाकाम करने को पंजाब तैयार सरकार , हाईटेक सिस्टम से होगी पाकिस्तान की साजिशों की निगरानी, आतंकवाद को फंड करने वाले नशे के कारोबार का होगा ख़ात्मा, ड्रोन से नशा तस्करी रोकने के लिए तैनात होंगे एंटी-ड्रोन सिस्टम

    ➡दिल्ली - महाराणा प्रताप की जयंती पर पीएम ने किया पोस्ट, ‘अमर सेनानी महाराणा प्रताप को जयंती पर नमन’, उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन- प्रधानमंत्री मोदी, ‘मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए परिचय दिया’, जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था- PM मोदी, ‘वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक’, उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा-PM

    ➡दिल्ली - टेरिटोरियल आर्मी की 14 बटालियन ड्यूटी पर बुलाई गई, 32 में से 14 बटालियन ड्यूटी पर बुलाई गई

    ➡जम्मू-कश्मीर - कोटली में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई, पाकिस्तानी बंकर को भारतीय सेना ने उड़ाया  

    ➡दिल्ली - पुराना पुलिस मुख्यालय पर एयर रेड सायरन की टेस्टिंग, आज दोपहर 3 बजे होगी एयर रेड सायरन की टेस्टिंग.

    Bottom Post Ad

    Trending News