उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बांसडीह रोड बलिया:---थाना बांसडीह रोड पर 15 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी ।
पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 18.05.2025 को थाना बांसडीह रोड पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) बलिया पुलिस अधीक्षक के आदेश संख्या 818 / न्याय सहा0 दिनांक जनवरी 13, 2025 के अनुपालन में 15 लावारिस वाहनो की निलामी की प्रकिया उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया, सहायक सम्भागिय परिवहन अधिकारी बलिया व थानाध्यक्ष बांसडीह रोड की मौजूदगी में कुल 4 बोलीकर्ता उपस्थित हुए जिनकी बोली लागत प्रथम चक्र 73000/- रुपये से प्रारम्भ होकर सप्तम चक्र तक 75000/- रुपये तक समाप्त हुई । अधिकत्तम बोलीकर्ता नशीम खान पुत्र मोहम्मद कमरुद्दीन खान निवासी बहेरी थाना कोतवाली बलिया पर समाप्त हुई । लावारिस वाहनो की निलामी की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न करायी गयी ।