Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Ballia के नए डीएम बने मंगला प्रसाद सिंग, प्रवीण कुमार लक्षकार का स्थानांतरण

    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    लखनऊ:---बलिया  के नए डीएम बने मंगला प्रसाद सिंग, प्रवीण कुमार लक्षकार का स्थानांतरण!

    शासन ने मंगलवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार जिलों के जिलाधिकारियों और दो जिलों के मुख्य विकास अधिकारी समेत 14 आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। जिन जिलाधिकारियों को बदला गया है उनमें पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर और बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी बदल गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं। उनके पास पहले से मौजूद विभाग के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक यह अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास था।

    इसके अलावा हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एक बार फिर पूर्वांचल लौटे हैं। इनको #बलिया का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वह बलिया के पड़ोसी जिले गाजीपुर के जिलाधिकारी रहे हैं। वाराणसी में भी कई पदों पर रह चुके हैं। बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के पद पर भेजा गया है।

    महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा को इसी पद पर हरदोई भेजा गया है। संतोष कुमार शर्मा अब महाराजगंज के जिलाधिकारी होंगे। संतोष कुमार शर्मा फिलहाल अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अयोध्या के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दे दी गई है। जयेंद्र अब अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और यहां के नगर आयुक्त होंगे।

    वहीं, सुश्री मृणाली अविनाश जोशी को संयुक्त मैजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद से मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के पद पर भेजा गया है। रवीन्द्र कुमार-1 को विशेष सचिव संस्कृति विभाग और निदेशक धर्मार्थ कार्य से अब विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग भेजा गया है। संयुक्त प्रबंध निदेशक, उप्र जल निगम (नगरीय) ज्ञानेन्द्र सिंह को पीलीभीत का जिलाधिकारी बनाया गया है। पीलीभीत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को अब विशेष सचिव, संस्कृति विभाग और निदेशक धर्मार्थ कार्य होंगे।

    अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती अपूर्वा दुबे को सूडा का निदेशक बनाया गया है। अपूर्वा दुबे की जगह कुलदीप मीणा अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। कुलदीप मीणा के पास इस समय बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी है। अब बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मथुरा की संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती निशा संभालेंगी। इसके अलावा सूडा की निदेशक श्रीमती प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भेजा गया है।

    पीसीएस अधिकारियों में प्रकाश चंद्र अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल एवं कानून-व्यवस्था वाराणसी को अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस, शिव नारायण अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस को अपर जिलाधिकारी न्यायिक बागपत, विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद, हिमांशु वर्मा नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरखपुर, उत्कर्ष श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी संत कबीर नगर को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, अलंकार अग्निहोत्री सहायक नगर आयुक्त लखनऊ को नगर मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है।

    Bottom Post Ad

    Trending News