देश विदेश
इनपुट: सोशल मीडिया
देश विदेश:---IMF ने पाकिस्तान को ₹20 हजार करोड़ का पैकेज दिया
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) के दो पैकेजों को मंजूरी दे दी है।
• 1 अरब डॉलर (₹8500 करोड़) तुरंत दिए जाएंगे (EFA स्कीम के तहत)।
• 1.3 अरब डॉलर (₹11,000 करोड़) अगले 28 महीनों में किस्तों में मिलेंगे।