Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मारूती ब्रेजा कार बरामद

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    बैरिया बलिया:---थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मारूती ब्रेजा कार बरामद ।

     पुलिस अधीक्षक  बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
                  उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 02.05.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में सोनबरसा तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान 01 अदद मारूती ब्रेजा कार सफेद रंग की जिसकी नं0 प्लेट पर DL 2C BC 9722 लिखा था, को पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रोककर चालक से उसका नाम व पता पूछते हुए गाड़ी के कागजात एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो गाडी का कोई कागज नहीं दिखा सका तथा अपना नाम मोहम्मद अबुंग मेहताब पुत्र मो0 नवाब निवासी लिलोंग उकू मानिंग थाना लिलोंग जनपद थौबाल राज्य मणिपुर भारत बताया । दौरान पूछताछ अभियुक्त गाड़ी छोड़कर भागने की प्रयास किया जिसे तुरन्त आवश्यक बल प्रयोग कर सोनबरसा तिराहे से मांझी मार्ग पर 50 मीटर पर समय 03.00 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया । वाहन मारूती ब्रेजा नं0 DL 2C BC 9722 के चेचिस नं0 MA3NYFJ1SLB636326 को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो रजिश्टेशन नम्बर UP 81 CN 1127 मालिक का नाम ममता पिता किशोरी लाल शर्मा निवासी 1/473 GALI NO.03 JVALAPURI ALIGARH KOIL ALIGARH, ALIGARH-202001 मो0न0-8630360460 का अंकित होना पाया गया । वाहन स्वामी के मो0नं0 8630360460 पर सम्पर्क किया गया तो वाहन स्वामी के पति रामेश्वर दयाल शर्मा पुत्र स्व0 राम गोपाल शर्मा द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी चोरी हो गयी है, जिसके सम्बन्ध में थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़ में मु0अ0सं0 174/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत है । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो तो बताया कि यह गाडी चोरी की है जिसे मैं बिहार ले जाकर भारी दामों में बेच देता हू, कई गाडियों को मैंने भिन्न-भिन्न जगहों से चुराकर बेच दिया तथा इन कारों का मैं फर्जी कागजात बनवाकर भी बेचता हूं, उक्त बरामदगी के क्रम में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 166/25 धारा 303,317,318,319,336,340 बी0एन0एस0* पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।

    पंजीकृत अभियोग-
     1.मु0अ0सं0 166/25 धारा 303, 317, 318, 319, 336, 340 बी0एन0एस0 थाना बैरिया जनपद बलिया
    बरामदगी का विवरणः-
    1. 01 अदद मारूती ब्रेजा कार नं0 UP 81 CN 1127
    अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
    1.मु0अ0सं0 7653/19 धारा 379/411/482/34 भा.द.वि. थाना गाजीपुर नई दिल्ली ।
    2.मु0अ0सं0 174/25 धारा 303(2) BNS थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ उ0प्र0
    3.मु0अ0सं0 537/20 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना समयपुर बादली जिला बाहरी दिल्ली राज्य दिल्ली
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
    1. मोहम्मद अबुंग मेहताब पुत्र मो0 नवाब निवासी लिलोंग उकू मानिंग थाना लिलोंग जनपद थौबाल राज्य मणिपुर
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
    1.उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया।
    2.मु0आ0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना बैरिया जनपद बलिया।
    3.आ0 सोनू यादव थाना बैरिया जनपद बलिया।

    Bottom Post Ad

    Trending News