उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :-- भगवान की कथा संसारियों के लिए औषधि के समान है। जैसे भगवान के चरणों से निकली गंगा जीवन को मोक्ष प्रदान करती है, उसी प्रकार भगवान के चारित्रिक रूप से निकली भागवत की गंगा सुनने-सुनाने और आयोजन करने वाले का कल्याण करती है।
उक्त बातें नगवा गांव स्थित महाराज जी की ठाकुरबाड़ी में चल रहे पांच दिवसीय श्री राधा माधव सम्प्रोक्षण महा महोत्सव के दौरान गुरुवार की रात श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र श्रोतिय पीठाधीश्वर आचार्य धनंजय कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहीं। कहा कि श्रीकृष्ण जगत के निर्माता एवं संरक्षक हैं, जबकि राधा उनके साथ प्रेम और भक्ति से जुड़ने का माध्यम। श्री शास्त्री ने कहा कि राधा-कृष्ण का चरित्र हमें संस्कार व संस्कृति से युक्त शिक्षा देता है।
प्रवचन के दौरान गायक पप्पू पांडेय ने राधा कृष्ण पर आधारित कई भजन गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब आनंदित किया। इसके पूर्व दिन में आचार्य धनंजय कृष्ण शास्त्री ने आयोजक पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय के हाथों पंचांग पूजन, वेदी पूजन, एवं राधा माधव का श्रृंगार आदि विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न कराई।
इस मौके पर धनंजय उपाध्याय, अवनीश उपाध्याय, ओमप्रकाश पाठक, संजय पांडेय, अजीत पाठक, संजीव पाठक 'बाबा', विनोद पाठक भुवर, गणेश जी सिंह, भरत पाठक, प्रताप पाठक खन्नू, परमात्मानंद पांडेय, महावीर पाठक, शिवशंभू पाठक, हरेराम शर्मा, हरेराम पाठक ब्यास, हरिशंकर पाठक, काशीनाथ यादव, मोहनलाल पाठक, छोटेलाल पाठक, टुनटुन पांडेय, बच्चा खरवार, पशुपति ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।