उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
झोलाछाप कथित डॉक्टरों की बढ़ेगी मुश्किले, चलेगा अभियान।
अयोध्या :--शीघ्र ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों नर्सिंग होमों पर कार्रवाई *सी,एमओ डॉ. सुशील कुमार बनियान* करेंगे। उन्होंने मुलाकात के दौरान बताया कि यह अभियान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक चलेगा।बताया कि साथ ही साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया है कि वे सभी इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अपने आसपास बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिंग होम तथा झोलाछाप चिकित्सकों की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर तथा कार्यालय को दें जिससे इन पर अंकुश लगाया जा सके। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रहेगा।