नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:---सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है जिसमें लिखा है कि "आन ड्यूटी भारतीय नेवी अफसर किरण शेखावत जी भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हो गई"। यह खबर पूर्ण रूप से भ्रामक है। मैं इस खबर का खंडन करता हूं।
प्रथम भारतीय नेवी महिला अफसर किरण शेखावत जी की मृत्यु २४ मार्च २०१५ को में गोवा तट पर डोर्नियर दुर्घटना में हुई थी। लेफ्टिनेंट किरण शेखावत जी के पति विवेक छोकर भारतीय नौसेना के एक अधिकारी हैं।
आप भी यदि कोई खबर पोस्ट कर रहे हैं तो सर्वप्रथम खबर सत्यता की पुष्टि कर लें।
आप एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें। आपका एक गलत पोस्ट भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने वाला ना हो।
ध्यान रहें....सेना है तभी हम सब सुरक्षित है।
मुझे गर्व है भारतीय सेना पर।