Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News महाकुंभ में ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से वायरल हुईं भोपाल की हर्षा रिछारिया फिर समाचारों में

    उत्तर प्रदेश प्रयागराज 
    इनपुट: समाचार डेस्क 

    प्रयागराज :--- महाकुंभ में ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से वायरल हुईं भोपाल की हर्षा रिछारिया फिर समाचारों में हैं। 

    एक मुस्लिम युवक असलम पठान ने उन्हें ईमेल भेज कर शादी का प्रस्ताव दिया। 

    असलम ने लिखा, “हाय हर्षा, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ। बताओ क्या करना होगा? कल ही भोपाल आकर शादी कर लूँगा।” 

    इस पर हर्षा भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर मेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर करारा उत्तर दिया।

    हर्षा ने लिखा, “इस बंदे की हिम्मत तारीफ के काबिल है, मगर तुम्हें क्या लगता है कि हम हिंदू शेरों को छोड़ सूअर पसंद करेंगे? मेरे दादा-परदादा ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी, अब मैं खड़ी हूँ। तुम अपनी माँ-बहन के सगे नहीं, तो मुझसे क्या नाता बनाओगे?” उनका जवाब सोशल मीडिया पर छा गया।

    हर्षा मूल रूप से भोपाल की हैं और निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं। पहले मॉडलिंग और एंकरिंग करती थीं, मगर अब अध्यात्म के मार्ग पर हैं। 

    इस मामले में उन्होंने कोई शिकायत नहीं की लेकिन उनके उत्तर ने लोगों का ध्यान खींचा। यह घटना हिंदू-मुस्लिम भावनाओं को ले कर बहस छेड़ रही है।

    साभार

    Bottom Post Ad

    Trending News