Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    विधायक ने विद्युत विभाग में संविदा कर्मियों को हटाए जाने को लेकर डीएम को लिखा पत्र

    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा


    विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों को बिना नोटिस निकालना गलत : रामचंद्र यादव

    बिजली विभाग से हटाए गए 25 हजार संविदा कर्मी‌

    रूदौली, अयोध्या :---रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की अचानक सेवा समाप्ति के विरोध में अयोध्या जिला अधिकारी निखिल टी. फुंडे को पत्र लिखा है।
    विधायक ने पत्र में बताया है कि विद्युत विभाग में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अचानक सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम गलत है और इन कर्मचारियों को वापस काम पर लगाया जाना चाहिए
    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग में विगत 10 से 15 वर्षों से कार्यरत हजारों संविदा कर्मियों को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के एक मई से एकपक्षीय रूप से सेवा से मुक्त कर दिया गया है। यह निर्णय मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्राइम वन वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड  से किए गए अनुबंध (LOI संख्या 98/SE(MM)/MVVNL/GEM/2023/3/4006453, 10 जनवरी 2025 के पश्चात लागू किया गया, जिसमें पूर्व में निर्धारित बोर्ड ऑर्डर के अनुसार आवश्यक मैनपॉवर की व्यवस्था नहीं की गई। इस निर्णय के फलस्वरूप केवल जनपद अयोध्या में ही 400 से 500 संविदा कर्मियों को हटाया गया है, जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 25,000 संविदा कर्मियों की सेवाएं अचानक समाप्त कर दी गई हैं। ये सभी कर्मचारी वर्षों से उपकेंद्रों, फील्ड कार्यों व आपातकालीन विद्युत बहाली जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों में सतत रूप से कार्यरत रहे हैं। मध्यांचल द्वारा लिए गए इस निर्णय से वर्षों से सेवा दे रहे अनुभवी संविदा कर्मियों को अचानक हटाने से उनके एवं उनके परिवारों के समक्ष जीवन यापन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।आगामी गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में इन अनुभवी कर्मचारियों की अनुपस्थिति से विद्युत बहाली में बाधाएं उत्पन्न होगी।इससे आमजन को असुविधा होगी और राज्य सरकार की जनहितकारी छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
    विधायक ने जिलाधिकारी अयोध्या से इस एकपक्षीय एवं असंवैधानिक सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल निरस्त कर सभी संविदा कर्मियों की पुनः बहाली हेतु संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

    Bottom Post Ad

    Trending News