Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:बच्चे देखेंगे सौरमंडल का नजारा.मिलेगा विज्ञान का नया संसार




    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 

    लखनऊ:---अब बच्चे देखेंगे सौरमंडल का नजारा.मिलेगा विज्ञान का नया संसार लखनऊ के रीजनल साइंस सेंटर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के 17 मंडलों में बनाए जाएंगे साइंस पार्क।स्टूडेंट्स को साइंस का एक्सपीरियंस-आधारित दी जाएगी शिक्षा स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है यह पहल।जिसके तहत बाल विज्ञान क्लब और विज्ञान मेले किए जाएंगे आयोजित।लगभग एक एकड़ में बनेंगे सभी पार्क।

    इस पार्क में सौरमंडल की झलक, भूकंप सिम्युलेटर, न्यूटन का कैडल, मौसम केंद्र, ऊर्जा के नए माडल और भी कई इंटरएक्टिव प्रयोग की रहेगी सुविधा.।यह पार्क न सिर्फ साइंस को रोचक बनाएंगे, बल्कि स्टूडेंट्स को आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियमों और आत्मरक्षा जैसी जरूरी बातों से भी जोड़ेंगे।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्टेम ( विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित ) आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है यह पहल।इन साइंस पार्कों में 20 से 25 स्टेम आधारित प्रदर्शनी होगी‌गति, ऊर्जा, प्रकाश, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन जैसे प्रयोगात्मक माड्यूल बनेंगे.। आईआईटी और लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र जैसे संस्थानों से तकनीकी सहयोग लेकर इसे किया जाएगा तैयार।

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सभी साइंस पार्क करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में होगा तैयार चार करोड़ रुपए होगी इसकी लागत।मंडल मुख्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जहां एक एकड़ जमीन खाली है।वहां इस पार्क को बनाने की है योजना जहां कॉलेज में जमीन नहीं होगी उपलब्ध  वहां नगर निगम की मदद से  की जाएगी व्यवस्था.यह पार्क शिक्षा विभाग से होगा संचालित।

    Bottom Post Ad

    Trending News