उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद गुम हुए मोबाइल फोन को किया गया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री गौरव कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.05.2025 को थाना खेजुरी पुलिस टीम द्वारा आवेदक का VIVOy 200e मोबाइल खेजुरी बाजार में कही गिर गया था जिस सम्बन्ध में आवेदक द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी थाना खेजुरी पर प्रार्थना पत्र देकर CEIR पोर्टल पर दर्ज करवाया गया था जिसके क्रम में आज दिनांक 24.05.2025 को थाना खेजुरी पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाइल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाईल स्वामी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा थाना खेजुरी पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
*बरामद करने वाली टीम का नाम-*
1. उ0नि0 आनन्द मोहन उपाध्याय थाना खेजुरी बलिया
2. कम्प्यूटर आपरेटर रविन्द्र कुमार थाना खेजुरी बलिया
3. का0 सन्तराज यादव थाना खेजुरी जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*