Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पैरोकारों, कोर्ट मुहर्रिर व सम्मन सेल के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

    उत्तर प्रदेश जनपद बलया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---अपर पुलिस अधीक्षक (द.) श्री कृपा शंकर द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में  संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री पी.एन. स्वामी, DGC श्री संजीव कुमार सिंह व ADGC विष्णुदत्त पाण्डेय के साथ की गयी मीटिंग।
    ए.एस.पी. बलिया द्वारा जनपद के समस्त पैरोकारों, कोर्ट मुहर्रिर तथा सम्मन सेल के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

    आज दिनांक-15.05.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन बलिया के सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री पी.एन. स्वामी, DGC श्री संजीव कुमार सिंह, ADGC विष्णुदत्त पाण्डेय तथा जनपद के समस्त पैरोंकारों व कोर्ट मुहर्रिर तथा सम्मन सेल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गयी । जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के तहत अधिक से अधिक टॉप 10 माफिया सम्बन्धित अपराधियों को सजा दिलायी जाए । इसके साथ ही साथ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जघन्य अपराधों के विषय में प्रभावी पैरवी व तामिला सुनिश्चित की जा सके, जिससे अधिक से अधिक अभियुक्तों के विरुद्ध सफल अभियोजन कार्यवाही संभव हो सके।

    इस दौरान अभियोजन अधिकारी, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक राकेश उपाध्याय, प्रभारी सम्मन सेल उ0नि0 श्री पंकज कुमार सिंह,प्रभारी DCRB निरीक्षक अशोक कुमार व जनपद के समस्त थानों के पैरोंकार, कोर्ट मोहर्रिर मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News