उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---अयोध्या जनपद के विधानसभा रुदौली क्षेत्र अंतर्गत हर हर महादेव इंटर कॉलेज लधौरा में आज भारी संख्या में आए हुए किसानों का सम्मान पायनियर सीड्स अयोध्या /बस्ती जनपद के TSM अभिषेक भारती और लखनऊ से चलकर आई ETMD रुद्राणी शर्मा ने अंग वस्त्र भेंट कर सभी किसानों का सम्मानित किया और इस मौजूदा धान की आ रही सीजन में कौन से धान की रोपाई की जाए जिससे किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके। धान की खेती में आ रही समस्याओं को किसानों ने अधिकारियों को अवगत कराया जिसका निवारण एवं उपचार अधिकारियों द्वारा बताया गया विभिन्न क्षेत्रों से आए दुकानदार एवं किसानों ने बताया की पायनियर सीड्स का 27 P 37 बहुत ही सुंदर हाइब्रिड है इसकी पैदावार प्रति बीघे 7 से 8 कुंतल है इसके दाने भी चमकदार हैं जिससे इसे बेचने में भी कोई कठिनाई नहीं होती। दुकानदारों ने बताया इस समय पायनियर सीड्स की मांग बाजार में बहुत जोरों पर है कहीं-कहीं पर बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं जिसके जवाब में अयोध्या जनपद के TSM अभिषेक भारती ने तुरंत दूरभाष पर बात कर बीज उपलब्ध कराने का वादा किया और बताया दो दिन के भीतर वैसे तो सभी दुकानों पर पहुंच चुका है जिन दुकानों पर नहीं पहुंचा होगा वहां भी पहुंच जाएगा किसानों में अपने सम्मान को होते हुए देखा काफी उत्साहित दिखे कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व चिंता हरण तिवारी ने किया सहयोगी आत्म प्रकाश सिंह एवं प्रशांत सिंह ने भी सहयोग किया एवं आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।