उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :---क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती, बेयासी स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती ज्ञानपीठ में प्रत्येक वर्ष की भांति मंगलवार की देर शाम विद्यालय के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा अनेक प्रकार के मनमोहक झांकियां निकाली गई। विद्यालय परिवार के बच्चों द्वारा एकांकी नाटक उपदेशों के द्वारा समाज में पनपे कुरीतियों, भ्रष्टाचार आदि पर प्रहार किया गया। वहीं सेना के शौर्य पराक्रम की सराहना करते हुए सिंदूर नाटक का सफल मंचन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा शैक्षिक वर्ष के टॉपर प्रथम अम्बे यादव, द्वितीय आकांक्षा यादव एवं तृतीय शालू को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यासागर गुप्ता, राजेंद्र तिवारी, हृदयानंद गुप्ता, रवि पांडेय, पवन गुप्ता, गौरव सिंह, अंकित सिंह, राजीव मिश्रा सहित सैकड़ों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार विद्यालय के प्रबंधक अनिल सिंह ने व्यक्त किया ।