देश विदेश
इनपुट: वायरल विडियो
देश विदेश:---बलूचिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान में सांसद अख्तर मेंगल ने आधे घंटे तक पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर को करारा तमाचा मारा और उन्हें आईना दिखाए
मैं वीडियो के कुछ हिस्से आपको सुना रहा हूं
वह कह रहे हैं जनरल साहब आपको यह भी बोलना था कि आपकी सेना के पतलूने उतारी गई और आप वह वहीद सेना है जिसके 93000 सैनिकों ने सरेंडर किया था और उनकी पतलूने आज भी हिंदुस्तान में टंगी हुई है
अख्तर मंगल ने आगे बोला कि जनरल साहब जो आप इतिहास की किताब लिखवा रहे हैं कि हम अपनी आने वाली नस्लों को बताएंगे कि हमारे पुरखों ने क्या बलिदान दिया तो आप इतिहास की किताबों में यह भी लिखवा दीजिएगा कि आपकी सेना सवा लाख बंगाली महिलाओं का बलात्कार किया और आप बलूचिस्तान में भी अत्याचार कर रहे हैं
आप अपनी इतिहास की किताब में यह भी लिखवा दीजिएगा कि जब आपकी सेना पूर्वी पाकिस्तान हार चुकी थी उस वक्त भी पाकिस्तान के टेलीविजन और रेडियो पर यह खबर चलाई गई कि आप लोगों ने कोलकाता त्रिपुरा और बिहार जीत लिया है