उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर बलिया:-- हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जिले में आठवां एवं छठवां स्थान प्राप्त करने वाले घोड़हरा गांव के दो छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने उनके परिजनों के साथ स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
ज्ञात हो कि घोड़हरा निवासी राजकुमार यादव की पुत्री संध्या ने 95% अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान हासिल किया है। वहीं इसी गांव के अनुज पांडेय पुत्र आनंद मोहन पांडेय ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 87% के साथ जिले में छठवां स्थान हासिल किया। बारी-बारी से दोनों परिवारों के घर जाकर पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने उन्हें सम्मानित करते हुए गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई दी। उन्होंने दोनों छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते मेहनती, लगनशील एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुझे गर्व ही नहीं बल्कि बहुत खुशी होती है। इनका हौसला बढ़ाना मैं अपना फर्ज समझता हूं। इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रईस अख्तर ने संध्या यादव के आगामी इंटरमीडिएट की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करने की घोषणा की।
इस मौके पर सुधीर उपाध्याय, सोनू श्रीवास्तव, मास्टर वीरेंद्र ठाकुर, उदय सिंह, प्रेमशंकर, दीपू यादव, नन्हकू यादव, राजेश उपाध्याय, राजकुमार यादव, मुन्ना पांडेय, गुलशन कुमार, समदर्शी पांडेय, राजदेव यादव आदि लोग मौजूद रहे।