Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जिले की टॉपर छात्रा संध्या का हुआ सम्मान


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर,बलिया:-- जिले की मेधावी छात्रा घोड़हरा निवासी संध्या यादव पुत्री राजकुमार यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे जिले में आठवां स्थान हासिल कर क्षेत्र एवं जनपद का गौरव भी बढ़ाया। इस उपलब्धि के लिए सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी व मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने रविवार को उनके घर पहुंच कर संयुक्त रूप से माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही डिक्शनरी नोटबुक एवं लेखनी आदि प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संध्या ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने नियमित अध्ययन, आत्म अनुशासन और शिक्षकों व परिवार के मार्गदर्शन को अपना मूल मंत्र बनाया।

     सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि जब कोई बच्चा जनपद में स्थान प्राप्त करता है, तो वह पूरे क्षेत्र, गांव और समाज के लिए गर्व की बात होती है। ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि अन्य बच्चे भी प्रेरित होकर मेहनत करें। श्री विद्यार्थी ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति, कुछ करने की ललक और जुनून हो तो किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती, राम लखन यादव, रामेश्वर पटेल, सुनील ओझा, चिरंतन गुप्ता, धीरज यादव, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News