उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के नगवा गांव स्थित महाराज जी की ठाकुरबाड़ी में छ: दिनों तक चले श्री राधा माधव सम्प्रोक्षण महा महोत्सव का समापन विविध कार्यक्रमों एवं विशाल भंडारे के साथ शनिवार की रात हुआ। भंडारे में क्षेत्र एवं गांव के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसके पूर्व 6 दिनों से चल रहे पूजा पाठ में स्नपन, सृष्टि न्यास, राधा माधव श्रृंगार, हवन-पूजन व ध्वजारोहण आदि वैदिक रीति-रिवाज से वृंदावन से आए यज्ञाचार्य पीठाधीश्वर धनंजय कृष्ण शास्त्री एवं उनके टीम के आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच आयोजक पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान श्री राधा माधव के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सभी आचार्यों की विधिवत विदाई की गई। विदाई के वक्त धनंजय कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि यज्ञ और अनुष्ठान से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो जाता है। इस प्रकार का जन कल्याणकारी आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा करते रहना चाहिए। जिससे सनातन धर्म के साथ-साथ लोगों में आस्था बनी रहे।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, पिंटू जावेद, धनंजय उपाध्याय, जितेंद्र पांडेय, अवनीश उपाध्याय, डॉ0 बृकेश कुमार पाठक, पूर्व प्रधान मुन्ना पाठक, जनार्दन चौबे, राधा कृष्ण पाठक, राकेश पाठक, ब्रह्मा शंकर पांडेय, संजीव पाठक, विनोद पाठक, संजय पांडेय, शशि भूषण पाठक, परमात्मानंद पांडेय, काशीनाथ यादव, हरेराम पाठक ब्यास, गायक पप्पू पांडेय, रामजी पाठक, निखिल पाठक, बच्चा खरवार आदि लोग मौजूद रहे।