उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश:---कढ़ी पत्ते (Curry leaves) का पौधा घना नहीं हो रहा हैं या उसकी ग्रोथ रूक गई हैं, तो यह काम अभी तुरंत करें :-
1) कढ़ी पत्ते के पौधे की ग्रोथ के लिए चावल का पानी एक बेस्ट आर्गेनिक फर्टिलाइजर हैं। चावल को पानी में भिंगोकर 1 घंटे के लिए रख दें। एक घंटे बाद चावल को छानकर पानी निकाल दें, फिर इसी पानी को कढ़ी पत्ते के पौधे में डाले। यह आपके पौधे की ग्रोथ को बढ़ाएगा। इसका इस्तेमाल हर 5 से 7 दिन पर एक बार जरूर करें।
2) कढ़ी पत्ते को हरा-भरा बनाने के लिए इसमें 3-4 दिन पुरानी खट्टी दही या छाछ का इस्तेमाल करें। इसके लिए 1 चम्मच दही या छाछ को 1 लीटर पानी में घोलकर पौधे की पत्तियों पर स्प्रे करें और इसकी मिट्टी में भी डालें। इसका इस्तेमाल हर 15 से 20 दिन पर एक बार जरूर करें। कुछ समय बाद आपका कढ़ी पत्ता फिर से हरा-भरा हो जाएगा।
3) कढ़ी पत्ते का पौधा घना नहीं हो रहा हैं तो इसको ऊपर से थोड़ा-थोड़ा काट (प्रूनिंग) दें, इससे पौधा घना होगा और नीचे से इसका तना भी मोटा होगा। प्रूनिंग करने के बाद पौधे में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद जरूर डाले।