उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर
इनपुट:सोशल मीडिया
सुलतानपुर :---जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा सहकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीद बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद के गेहूं क्रय करने वाले बड़े स्टॉक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोपराइटर्स के द्वारा क्रय/स्टोर किये गये गेहूं का सत्यापन, अवैध संचरण, भण्डारण आदि की औचक जॉच हेतु विभिन्न तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जॉच टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा औचक जॉच कर निम्निलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।
*1.* तहसील लम्भुआ अन्तर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला द्वारा जी.आर. ट्रेडिंग कम्पनी, शिवगढ़, बरनवाल एण्ड ब्रदर्स, लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जी.आर. ट्रेडिंग कम्पनी में अभिलेखानुसार 97.93 कुंतल गेहूं का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्ध गेहूं का स्टॉक 1027.6 कुंतल पाया गया। इस प्रकार 929.7 कुंतल स्टॉक अवैध पाया गया। स्टॉक होल्डर्स के द्वारा नियमानुसार शुल्क भी नहीं जमा किया गया है, कुल बकाया शुल्क 629.16 है।
*2.* बरनवाल एण्ड ब्रदर्स लम्भुआ के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहूं का स्टॉक 979 कुंतल, चावल 536 कुंतल, महुआ 625 कुंतल, मशूर 01 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप में उपलब्धता गेहूं-935 कुंतल, चावल-756 कुंतल, महुआ-626 कुंतल, मशूर-10 कुंतल पाया गया। इस प्रकार गेहूं-44 कुंतल, चावल-220 कुंतल, महुआ-01 कुंतल, मशूर-09 कुंतल अवैध पाया गया है, जिसका शुल्क जमा नहीं किया गया है।
*3.* तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा देव ट्रेडर्स पीढ़ी, माँ अन्नपूर्णा गल्ला भण्डार इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देव ट्रेडर्स पीढ़ी में अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहँू-404 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से उपलब्ध गेहँू-408 कुंतल था। इस प्रकार 04 कुंतल का अन्तर पाया गया। स्टाक होल्डर्स द्वारा 69955 रू. का शुल्क जमा नहीं किया गया है। माँ अन्नपूर्णा गल्ला भण्डार इकाई के निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार गेहूं का स्टॉक 763 कुंतल पाया गया, जबकि भौतिक रूप से 785 कुंतल गेहूं उपलब्ध था। इस प्रकार 22 कुंतल गेहूँ अवैध पाया गया। स्टॉक की एंट्री ऑनलाइन किया जाना पाया गया। उक्त इकाई द्वारा 72356 रू. का शुल्क नहीं जमा किया जाना पाया गया।
*4.* तहसील बल्दीराय अन्तर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा जय माँ दुर्गा एग्रो इंडस्ट्रीज, बड़ाडॉड कुंवासी इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखानुसार उपलब्ध गेहूं का स्टॉक 4049.00 कुंतल पाया गया, जो भौतिक रूप से उपलब्ध था। उक्त इकाई में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
*5.* जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपर्युक्त इकाइयों के अभिलेखीय स्टॉक व भौतिक उपलब्धता में पाये गये अन्तर के कारण उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
------------------------------------