उत्तर प्रदेश मथुरा
इनपुट:सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश मथुरा:----मथुरा के एक गांव में युवती के साथ 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली।
ब्लैकमेल कर युवती के साथ पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे। युवती द्वारा विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
युवती के चाचा ने 5 नामजद के खिलाफ इलाका पुलिस को तहरीर दी है।
युवती के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी करीब चार माह पूर्व शाम लगभग 5 बजे अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गयी थी। खेत पर पिता नहीं मिले तो वह उन्हें खोजने लगी। इसी दौरान नामजद युवक वहां आया और भतीजी को बताया कि युवती के पिता उसके खेत पर बनी कोठरी पर बैठे हैं।
भतीजी नामजद के खेत पर बनी कोठरी पर चली गई। वहां पहले से मौजूद 4 और युवक नशा करते मिले। भतीजी जैसे ही कोठरी में घुसी पांचों युवकों ने दरवाजा बंद कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे।नामजदों ने भतीजी को 13 मई को खेत पर बुलाया। उसके मना करने पर वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने की जानकारी 16 मई को दोपहर को हुई।
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि तहरीर पर पांच नामजदों के खिलाफ केस दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है,बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं।
बाइट.. एसपी ग्रामीण ..सुरेश चंद्र रावत,