उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---कौशलपुरी उपकेंद्र पर भारी हंगामा, घोशियना फीडर से रात में बत्ती गुल होने पर बाद घरों से निकले लोग, उपकेंद्र पहुंच बंद कराए तीनों वीआईपी फीडर, जनता का भारी आक्रोश देख उपकेंद्र से भागे कर्मचारी, पूरे इलाके में देर रात तक छाया रहा अंधेरा, बड़ी संख्या में रात 12 बजे उपकेंद्र पहुंचा पुलिसबल, लोगों को शांत करा उपकेंद्र से निकाला बाहर, पुलिस सुरक्षा में पहुंचे कर्मचारियों ने कौशलपुरी फेज 1, 2 व टीपीनगर की आपूर्ति कराई बहाल, घोशियना, खोजनपुर, बैंक कालोनी, विष्णुपुरी समेत कई इलाकों की बिजली सुबह तीन बजे तक नहीं हो सकी थी बहाल, कब्रिस्तान के पास रात पौने 11 बजे के करीब एबीसी जल जाने के कारण बंद हुई थी घोशियना की आपूर्ति, देर रात डीजे वाली डीसीएम पर लादा गया एबीसी का 10 क्विंटल वजनी रोल, भोर तक उपकेंद्र की सुरक्षा में तैनात रहा पुलिस बल, पिछले चार दिन से रात में ही हो रही थी समस्या।