Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Murder पहले DJ बजाया फिर बेटी का गला दबाया, कत्ल के बाद भट्ठी में जलाया, आरोपी पिता गिरफ्तार



    मुजफ्फरपुर बिहार 
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    मुजफ्फरपुर:---बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने अपनी बेटी को प्रेम करने की ऐसी खौफनाक सजा दी, जिसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। Front News India आरोपी पिता ने पहले डीजे बजाया, फिर बिटिया का गला दबाया. हत्या के बाद लाश को भट्ठी में जलाया और फिर अवशेष को नदी में बहा दिया ताकि सबूत न मिले. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
    क्या है मामला?: ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घर वालों के विरोध के कारण मार्च महीने में दोनों घर से भाग गए. घर वालों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन दोनों नहीं मिले. इसके बाद लड़के के पिता पर सामाजिक और पुलिस का दबाव बढ़ा तो दोनों को परिजनों ने 19 मार्च को पुलिस के समक्ष लाया. थाने में बॉन्ड पत्र पर युवती को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया.
    डीजे की शोर में बेटी को मार डाला: बेटी के घर से भागने के कारण पिता काफी नाराज थे. परिवार की सख्ती के बावजूद दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच मोबाइल पर बात होती रही. इसकी भनक लगते ही लड़की के पिता ने आपा खो दिया और बेटी को मार डालने की साजिश रच डाली. इसके बाद युवती के पिता ने बीते 24 अप्रैल की शाम घर पर पार्टी का आयोजन किया. इसमें कुछ लोगों को बुलाया गया. पार्टी के दौरान तेज आवाज में साउंड बॉक्स को बजाया गया. इसी तेज आवाज के बीच लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छुपाने के लिए मिट्टी के बर्तन को पकाने वाली भट्ठी में शव जला दिया गया.
    आरोपी पिता गिरफ्तार: थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव में मर्डर की चर्चा होने के बाद स्थानीय चौकीदार अनिल कुमार ने घटना की जानकारी थाने को दी. मुशहरी पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन के बाद चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और 30 अप्रैल की देर रात पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्याकांड में तीन-चार अन्य लोग भी शामिल थे. सभी की तलाश की जा रही है.

    एफएसएल नहीं बुलाने से पुलिस पर उठे सवाल: घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच तो की लेकिन एफएसएल की टीम को नहीं बुलाया. जिस वजह से पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बारे में पुलिस की ओर से कहा गया कि घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं था, इसलिए एफएसल की टीम को नहीं बुलाया गया था. शव के अवशेष को नदी में बहा दिए जाने की बात सामने आई है. हालांकि मामला बढ़ने के बाद अब ग्रामीण एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की भी मदद ली जाएगी.
    क्या बोले पुलिस अधीक्षक?: ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आरोपी की बेटी दो महीने पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. कुछ दिनों से बाद उसकी बेटी घर वापस आ गई लेकिन उसके बाद भी पिता की नाराजगी कम नहीं हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय चौकीदार का कहना है कि मृतक लकड़ी की संदिग्ध मौत हुई. उसके परिजनों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए घर के पीछे शव को जला दिया.
    "चौकीदार से बात संज्ञान में आई कि घर में कोई ऑकेजन नहीं था, फिर भी डीजे बजाया जा रहा था. हालांकि घर के कोई लोग कुछ बोल नहीं रहे हैं. बेटी की शादी से नाराज था पिता, इसीलिए उसने उसे मार दिया. फिलहाल सभी एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है."- विद्या सागर, पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ग्रामीण।


    Bottom Post Ad

    Trending News