Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:वक्फ बिल के विरोध में लाइनमैन ने काट दी पूरे गांव की बिजली, ऊर्जा मंत्री ने किया बर्खास्त

    उत्तर प्रदेश मेरठ 
    इनपुट:सोशल मिडिया 



    मेरठ :-- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को वक्फ बिल के विरोध में अपने घरों की लाइट ऑफ कर सांकेतिक विरोध करने की अपील मुस्लिम समाज से की थी. जिसका पालन मुस्लिम समाज के लोगों ने भी किया. लेकिन मेरठ में लाइनमैन ने पूरे गांव की ही बिजली गुल कर दी. लाइनमैन ने अजराड़ा गांव की बिजली लगभग 15 मिनट तक काट दी. जब ये बात गांव के कुछ लोगों को मालूम हुई तो ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर से शिकायत की गई. इसके बाद संविदा पर तैनात कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है.
    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बिजली कर्मचारी रियाजुद्दीन ने मुंडाली क्षेत्र के अजराड़ा गांव की बिजली 15 मिनट के लिए गुल कर दी. गांव के लोगों का आरोप था कि बिजली कर्मचारी ने जानबूझ ऐसा किया. ऊर्जा राज्यमंत्री ने इस बारे में अधिकारियों से बात की. तब अफसरों द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अजराड़ा में स्थित बिजली घर पर संविदाकर्मी रियाजुद्दीन ने जानबूझकर गांव की बिजली सप्लाई को बंद किया था. इसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया. बिजली कटौती की जानकारी होने पर गांव के कुछ लोग भड़क गए थे.
    गांव के कल्लू पंडित ने बताया कि कोई बिना वजह के बिजली सप्लाई कैसे बाधित कर सकता है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मीडिया प्रभारी एचके सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की गई तो आरोप सही पाए गए. इसके बाद लाइनमैन रियाजुद्दीन को हटा दिया गया है।

    Bottom Post Ad

    Trending News