Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Opration सिंदूर: 'कोई गलत करेगा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा' बोले तेजस्वी यादव- 'भारतीय सेना जिंदाबाद'



    पटना बिहार 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    पटना बिहार :--- भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए हमले का बदला ले लिया है. देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय सैनिकों की कार्रवाई पर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय सेना को इस कार्रवाई के लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद कहा है.
    ऑपरेशन सिंदूर पर तेजस्वी यादव का बयान: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.
    "हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है. हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!"- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
    'जय हिंद! जय हिंद की सेना!'- लालू यादव: वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की और सोशल मीडिया एक्स पर लिखा जय हिंद! जय हिंद की सेना!
    भारत ने दिया जवाब: बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमले कि हैं। Front News India इनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं. ये सभी आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ हैं.

    पहलगाम का लिया बदला: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में अब तक 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. मुरदीके में 30 आतंकियों को मार गिराया गया है. दूसरे कैंपों में भी दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं.

    अजित डोभाल ने क्या कहा: NSA अजित डोभाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, 'भारत माता की जय'. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के मद्देनजर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के बीच भारतीय एयरलाइनों ने जम्मू और श्रीनगर सहित विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने कहा कि "मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयरलाइन ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी हैं।

    Bottom Post Ad

    Trending News