Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Sub Elections उप-निर्वाचन 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्म0गण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बलिया उत्तरप्रदेश:---जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनपद बलिया की नगर पंचायत मनियर उप-निर्वाचन 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्म0गण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
     जिलाधिकारी बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनपद बलिया की नगर पंचायत मनियर उप-निर्वाचन 2025, रिक्त अध्यक्ष पद का उप मतदान दिनांक 02 मई, 2025 के लिए आज दिनांक 01.05.2025 को बॉसंडीह इण्टर कॉलेज, बांसडीह बलिया से पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम व मतदान केन्द्रों मनियर इंटर कालेज मनियर तथा प्राथमिक विद्यालय मनियर का निरीक्षण किया गया, तथा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
             
      निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे। 


    Bottom Post Ad

    Trending News