उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
हल्दी बलिया:---थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा भैंस चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी की गई 03 राशि भैंस की बरामदगी में मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व पेशेवर चोरों/ गोवंश तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष हल्दी श्री विश्वदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना हल्दी पुलिस टीम को पशु चोरी करने वाले चोरों की गिरफ्तारी में मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 25.05.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह हे0का0 बृजेश यादव, का0 रामबाबू गोस्वामी व का0 अभय कुमार सिंह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध/ वाहन में हल्दी चट्टी के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0- 97/2025 धारा- 303(2) बीएनएस थाना हल्दी जनपद बलिया से संबंधित चोरी गयी 03 राशि भैसों को 02 व्यक्ति लाखपुर के पास बन रहे ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे के रास्ते से होते हुए कहीं बेचने की फिराक में लेकर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह मुखबिर खास को साथ लेकर ग्राम बादिलपुर पहुँचे तो देखे कि लाखपुर से बेलहरी की तरफ जाने वाले ग्रीनफिल्ड पर 02 व्यक्ति 03 राशि भैंस को रस्सी से पकड़ कर लिये जा रहे है। जिन्हे मौके पर रोककर पुछताछ किया गया तो अपना नाम क्रमश: 1. राजकिशोर यादव पुत्र श्री बच्चा यादव निवासी ग्राम पीपरा थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष, 2. पवन कुमार यादव पुत्र श्री लाल जी यादव निवासी ग्राम शिवपुर थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष बताया। वादी मुकदमा को मौके पर सूचना देकर बुलवाया गया व भैंसों को तस्दीक कराया गया। तस्दीक हो जाने पर की यह भैंस मुकदमा उपरोक्त से संबंधित है। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.50 बजे स्थान लाखपुर से बेलहरी की तरफ जाने वाले ग्रीनफिल्ड के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया व बरामद भैंसों को कब्जा पुलिस लिया गया। बरामद शुदा 03 राशि भैस को प्राईवेट वाहन पर लादकर थाना हाजा लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
संम्बन्धित अभियोग-
1.मु0अ0सं0- 97/2025 धारा- 303(2)/317(2) बीएनएस थाना हल्दी जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.राजकिशोर यादव पुत्र श्री बच्चा यादव निवासी ग्राम पीपरा थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष,
2.पवन कुमार यादव पुत्र श्री लाल जी यादव निवासी ग्राम शिवपुर थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी-
1.03 राशि भैंस
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना हल्दी, बलिया
2.हे0का0 बृजेश यादव थाना हल्दी, बलिया
3.का0 अभय कुमार सिंह थाना हल्दी, बलिया
4.का0 रामबाबू गोस्वामी थाना हल्दी, बलिया