Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Tourism:श्रद्धालुओं के लिए राममंदिर में दर्शन की राह होगी आसान



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट: सुरेश कुमार राजाराम 

    अयोध्या:---राममंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की राह अब और आसान होगी। मंदिर में प्रवेश से लेकर निकास द्वार तक 300 मीटर लंबी स्थाई कैनोपी लगाई जा रही हैं, जो किसी भी मौसम में श्रद्धालुओं के लिए सहायक साबित होंगी।कैनोपी की जिम्मेदारी एलएंडटी को दी गई थी। वहीं राम मंदिर परिसर के बाहर लगभग 250 मीटर लंबी कैनोपी राजकीय निर्माण निगम लगा रहा है। लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक श्रद्धालुओं को विभिन्न मौसम में तरह-तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। गर्मी में तेज धूप, बरसात में पानी और ठंड में शीत जैसी स्थितियों से गुजरना पड़ता था। दर्शन मार्ग और निकास मार्ग पर स्थाई कैनोपी लगाई जा रही है। लोग आसानी से पैदल चलकर राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।