उत्तर अयोध्या
इनपुट: सुरेश राजाराम
अयोध्या :---थाना बीकापुर जनपद अयोध्या पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरे की मदद से 48 घण्टे की अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी गये सम्पूर्ण सामान के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री बलवन्त चौधरी के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री पियूष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर लालचन्द्र सरोज की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 125/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस व मु0अ0स0 130/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या के अनावरण हेतु थाना पुलिस टीम द्दारा दिनांक 12/13.5.25 की रात्रि कंपोजिट विद्यालय भावापुर में ताला काटकर स्कूल के अन्दर से चोरी किये गये सामान तथा अगली रात दिनांक 13/14.5.25 मे भावापुर के ही श्रीनाथ पुत्र जेठूराम के घर मे ताला तोड़कर चोरी गये घरेलू सामान को तमसा नदी के किनारे जंगल में चोरी के सारे सामान की बरामदगी करते हुए चोरी का सफल अनावरण करते हुए अभि0 गण उपरोक्त 1. चंदन शर्मा पुत्र अंगद शर्मा निवासी ग्राम भावापुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 20 वर्ष 2. गौतम निषाद पुत्र बाबूराम निषाद निवासी ग्राम भावापुर जनपद अयोध्या उम्र 22 वर्ष 3.राजा बाबू उर्फ विजय कृष्ण पुत्र सोहन लाल यादव निवासी ग्राम जेरुवा थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या 24 वर्ष 4. दीनदयाल पुत्र रामकृष्ण निषाद निवासी ग्राम भावापुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से एक अदद माइक्रोटेक 2350, 24वी इनवर्टर, दो अदद माइक्रोटेक 160 एएच बैट्री, एक अदद एचपी प्रिंटर लेजर जेट एम 233 डीडब्ल्यू, एक अदद ओपीएस सीरियल नंबर BOF00045162 मय एंटीना, एक अदद टीपी लिंक 4G राउटर ,एक अदद conket usb 2.0 पेन ड्राइव 128 जीबी, एक अदद जेब्रोनिक्स वेब कैमरा 30 एफपीएस, 03 अदद निप्पन बैटरी पेंसिल साइज, एक अदद वायरलेस की बोर्ड एंड माउस कोंबो, सम्बन्धित मु0अ0स0 125/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस व 03 अदद टंकी स्टील मय ढक्कन, 01 बन्डल तार केबल काला रंग 01 अदद झटका मशीन व रंग तोतई कलर सोलर फेंस गार्ड, 01 अदद पुराना टेपरिकार्डर व काला रंग विडियोकाम कम्पनी का, 01 अदद झटका मशीन चार्जर रंग काला, 01 अदद छोटा 5 ली0 का गैस सिलेण्डर मय रेगुलेटर व बर्नर, ,01 अदद छोटा मोटर क्राम्पटन कम्पनी का, 01 अदद पुराना कुकर, 01 अदद छोटी कढाई व अन्य छोटे मोटे बर्तन, 02 अदद स्टील की बाल्टी, 01 अदद रेती, 04 अदद ब्लेड की बरामदगी होने के पश्चात धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया घटना मे दाखिल एक अदद हीरो स्पेलण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज किया गया । अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
1.चंदन शर्मा पुत्र अंगद शर्मा निवासी ग्राम भावापुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 20 वर्ष
2.गौतम निषाद पुत्र बाबूराम निषाद निवासी ग्राम भावापुर जनपद अयोध्या उम्र 22 वर्ष
3.राजा बाबू उर्फ विजय कृष्ण पुत्र सोहन लाल यादव निवासी ग्राम जेरुवा थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या 24 वर्ष
4.दीनदयाल पुत्र रामकृष्ण निषाद निवासी ग्राम भावापुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष
*गिरफ्तार अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरण- मु0अ0सं0 125/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस*
1.एक अदद माइक्रोटेक 2350
2.24वी इनवर्टर
3.दो अदद माइक्रोटेक 160 एएच बैट्री
4.एक अदद एचपी प्रिंटर लेजर जेट एम 233 डीडब्ल्यू
5.एक अदद ओपीएस सीरियल नंबर BOF00045162 मय एंटीना
6.एक अदद टीपी लिंक 4G राउटर
7.एक अदद conket usb 2.0 पेन ड्राइव 128 जीबी
8.एक अदद जेब्रोनिक्स वेब कैमरा 30 एफपीएस
9.03 अदद निप्पन बैटरी पेंसिल साइज
10.एक अदद वायरलेस की बोर्ड एंड माउस कोंबो
*गिरफ्तार अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरण- मु0अ0सं0 130/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस*
1.03 अदद टंकी स्टील मय ढक्कन
2. 01 बन्डल तार केबल काला रंग
3.01 अदद झटका मशीन व रंग तोतई कलर सोलर फेंस गार्ड
4.01 अदद पुराना टेपरिकार्डर व काला रंग विडियोकाम कम्पनी का
5.01 अदद झटका मशीन चार्जर रंग काला 6.01 अदद छोटा 5 ली0 का गैस सिलेण्डर मय रेगुलेटर व बर्नर 6.01 अदद छोटा मोटर क्राम्पटन कम्पनी का
7.01 अदद पुराना कुकर
8.01 अदद छोटी कढाई व अन्य छोटे मोटे बर्तन
9. 02अदद स्टील की बाल्टी
10.एक अदद हीरो स्पेलण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर
11.एक अदद लोहे की रेती व 04 ब्लेड
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास-*
*चंदन शर्मा पुत्र अंगद शर्मा निवासी ग्राम भावापुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 20 वर्ष*
1.मु0अ0स0 125/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
2.मु0अ0स0 130/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
*गौतम निषाद पुत्र बाबूराम निषाद निवासी ग्राम भावापुर जनपद अयोध्या उम्र 22 वर्ष*
1.मु0अ0स0 125/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
2.मु0अ0स0 130/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
3.मु0अ0स0 441/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना को0 बीकापुर अयोध्या
4. मु0अ0स0 764/20 धारा 323/452/354/506/427 भादवि0 थाना को0 बीकापुर अयोध्या
*राजा बाबू उर्फ विजय कृष्ण पुत्र सोहन लाल यादव निवासी ग्राम जेरुवा थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या 24 वर्ष*
1.मु0अ0स0 125/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
2.मु0अ0स0 130/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
3.मु0अ0स0 313/19 धारा 323/506 भादवि0 थाना को0 बीकापुर अयोध्या
*दीनदयाल पुत्र रामकृष्ण निषाद निवासी ग्राम भावापुर थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष*
1.मु0अ0स0 125/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
2.मु0अ0स0 130/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0 बीकापुर अयोध्या
*