उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया/लखनऊ :----योगी कैबिनेट में 10 फैसलों पर लगी मुहर, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना को दी गई बधाई, यूपी कैबिनेट ने भारतीय सेना को दी बधाई, ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव मंजूर, सीड पार्क की स्थापना का प्रस्ताव पास हुआ, सीड पार्क से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार, दुग्ध नीति में संशोधन का प्रस्ताव भी पास, ग्रामीण क्षेत्रों में बारात घरों के प्रस्ताव पर मुहर, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बारात घर का प्रस्ताव, औद्योगिक नीति के प्रस्ताव पर भी लगी मुहर, कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया, विकास प्राधिकरणों के सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास, अमृत योजना में निकाय अंश के बंटवारे का प्रस्ताव पास, लखनऊ में 130 एकड़ भूमि पर बनेगा सीड पार्क, चौधरी चरण सिंह के नाम पर सीड पार्क की स्थापना
➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, सिंधु नदी समझौते को स्थगित रखना चाहिए, जब तक एक भी आतंकवादी पाकिस्तान में ज़िंदा, तब तक वहां पानी नहीं देना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय बदलेगा नहीं, ‘पाकिस्तान सरकार कुछ कहती है, वहां का जनरल कुछ और’, कांग्रेस भारत के ख़िलाफ़ काम करने वालों के साथ
➡लखनऊ में तुर्की के खिलाफ प्रदर्शन, छोटे इमामबाड़े में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया प्रदर्शन, मौलाना सैफ अब्बास की अगवाई में प्रदर्शन, तुर्की मुरादाबाद के लगाए गए नारे, तुर्की का पोस्टर जलाकर किया गया विरोध, सरकार से तुर्की का बॉयकाट करने के अपील
➡लखनऊ-कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामले में मायावती का पोस्ट, MP के मंत्री के खिलाफ सख्ती के बाद FIR उचित, भाजपा की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा, ‘सांप्रदायिक नफरत, तनाव फैलाने वालों पर कार्रवाई जरूरी’, ऐसे लोगों पर कोर्ट से पहले राज्य सरकारें कार्रवाई करें, राज्य सरकारों को संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी
➡लखनऊ-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के हस्तक्षेप को कहना, कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, कांग्रेस ने हमेशा भारत का, सेना का अपमान किया, सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को धूल चटाई
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना, ‘अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं’, मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡लखनऊ-भारत पाक तनाव के बीच माहौल बिगाड़ने की जांच, माहौल बिगाड़ने में PFI की भूमिका की जांच शुरू, इंटरनेट के माध्यम से PFI पर साजिश रचने का शक, PFI के कुछ पूर्व पदाधिकारियों की भूमिका की हो रही छानबीन, पीएफआई के कई सदस्यों की गतिविधियों को खंगाला जा रहा, डीजीपी मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम सेल कर रही छानबीन, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 40 अकाउंट किए थे बंद, भ्रामक पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले 25 लोग हुए थे अरेस्ट
➡लखनऊ-आज 44 डिग्री के ऊपर जा सकता है कई जिलों का तापमान, मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया, उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा, 15 से 18 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी संभागों में अलर्ट, मौसम विभाग ने दोनों संभागों में लू की चेतावनी जारी की, वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर में अलर्ट जारी, अमेठी, लखनऊ, बहराइच समेत 15 जिलों में हीटवेव की चेतावनी, 16 मई को हीटवेव की तीव्रता ज्यादा रहने की संभावना, बुधवार को ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का असर रहा, वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी में तापमान 40 डिग्रा से ज्यादा रहा, प्रयागराज, लखनऊ, समेत 15 जिलों में 40 डिग्री रहा तापमान, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया
➡देहरादून -डिलीवरी बॉयज के सत्यापन का अभियान, SSP के निर्देश पर पुलिस ने चलाया अभियान, नियम उल्लंघन करने वालों के किये चालान, 165 डिलीवरी बॉयज के एमवी एक्ट में चालान, नियम उल्लंघन पर 65, ड्रंक एंड ड्राइव में 5 वाहन सीज, संदिग्ध गतिविधि में लिप्त न रहने की दी हिदायत, SSP ने थाना प्रभारियों को सत्यापन कार्रवाई के दिए थे निर्देश
➡आगरा -कोर्ट परिसर में महिला ने लगाया मारपीट का आरोप, बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर पीटने का आरोप, बचाने आए महिला के भाई को भी पीटने का आरोप, जान से मारने को पूर्व में हो चुकी फायरिंग- महिला , आरोपियों पर फायरिंग करने का भी केस दर्ज, पति से विवाद मामले में कोर्ट तारीख पर पहुंची थी पीड़िता , दीवानी की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज, जांच शुरू, थाना न्यू आगरा दीवानी परिसर का मामला
➡औरैया -अवैध खनन में पकड़े गए युवक ने कोतवाली में बनाई रील, सोशल मीडिया पर रील को बनाकर किया गया अपलोड, कल पुलिस और खनन अधिकारी द्वारा पकड़ा गया था, पकड़े गए युवक अनस ने कोतवाली में बैठकर बनाई रील, कोतवाली में हिरासत में बैठे युवक ने बनवाए रील, औरैया की सदर कोतवाली का मामला
➡दिल्ली -श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लगी आग...", पीतमपुरा में कॉलेज में लगी आग, 9.40 पर मिली सूचना, आग पर काबू पाया गया, सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी आग
➡हरदोई -डंपर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, ऑटो सवार 6 लोगों की मौत, 3 लोग घायल, हादसे में एक घायल सीएचसी में भर्ती, पुलिस ने शवों को सीएचसी संडीला भेजा, शवों की शिनाख्त के प्रयास में पुलिस , मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़, कासिमपुर के हरदलमऊ के पास का मामला
➡उन्नाव-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची उन्नाव, राज्यपाल का हेलीकॉप्टर रिजर्व पुलिस लाइन में उतरा , कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब, DM, SP ने किया स्वागत, सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक ने किया स्वागत, राज्यपाल बाल विकास पुष्टाहार के कार्यक्रम में होंगी शामिल, निराला प्रेक्षागृह में बच्चों को किट वितरण करेंगी, कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देंगी राज्यपाल, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राज्यपाल उन्नाव में करीब 2.30 घंटे रुकेंगी
➡दिल्ली-MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लगाई फटकार, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का रोक से इनकार, एक मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति जिम्मेदारी को समझें, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर टिप्पणी की थी
➡बांदा -अमलोर खदान में रात दिन चल रहा मौरंग का अवैध खनन, खनन माफिया आतिफ़ इकबाल, जावेद को प्रशासन का खुला संरक्षण , हैवी पोकलैंड मशीनों से नदी की जलधारा में अवैध खनन, RBS इंफ्रा के रविंद्र सिंह के नाम मौरंग पट्टे का आवंटन , बांदा में NGT के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं खनन माफिया, खनन अधिकारी रंजन कुमार की खनन माफिया पर लगाम नहीं, DM जे रीभा को गुमराह कर बांदा में धड़ल्ले से मौरंग का अवैध खनन जारी
➡सहारनपुर -कर्नल सोफिया पर टिप्पणी मामले में इमरान मसूद का बयान, देश की बेटी के लिए विजय शाह का बयान अपमानजनक, ऐसी टिप्पणी करने वाले को पार्टी से बाहर करना चाहिए, इसको कहीं से भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता, जितनी निंदा करें उतनी कम, मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए
➡दिल्ली-आप राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने X पर किया पोस्ट, इस मौसम में दिल्ली में इतना प्रदूषण देखा है?, 4 इंजन का देखो कमाल, AQI हो गया 500 पार- संजय
➡उन्नाव-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मंच से संबोधन, आज का गौरव का दिन है -राज्यपाल आनंदीबेन, सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवाद को परास्त किया, पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं हुआ, पीएम मोदी, जवानों ने मिलकर साहस दिखाया, ‘फौजियों के सटीक निशाने से आतंकवाद को खत्म किया’, देश की सेनाओं को सलाम करते हैं, यही भारत है, तिरंगा यात्रा कर जवानों को सलाम किया गया, उन्नाव शहर के निराला प्रेक्षागृह में हो रहा कार्यक्रम
➡श्रीनगर-श्रीनगर में जवानों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हमें अपनी सेना पर गर्व है- राजनाथ सिंह, ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर बड़ी कार्रवाई- रक्षा मंत्री, ‘पाकिस्तान से बात सिर्फ PoK,आतंकवाद पर होगी’, उनकी न्यूक्लियर धमकी की हमें परवाह नहीं- रक्षा मंत्री, आतंकी आका खुद को महफूज ना समझें- राजनाथ सिंह, आतंकवाद और बात एक साथ नहीं चलेगी- रक्षा मंत्री, उन्होंने धर्म देखा, हमने कर्म देखकर मारा- रक्षा मंत्री, कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा- रक्षा मंत्री, हमने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया- राजनाथ सिंह
➡मैनपुरी -विद्युत विभाग की मनमानी से किसान परेशान, क्षेत्र में हजारों बीघा किसानों की फसल सूख रही, ग्रामीण क्षेत्रों में मक्का,मूंगफली की फसल सूख रही, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल पर सप्लाई 6-7 घंटे मिलती है, नौगांव में ट्यूबवेल पर बैठे किसान लाइट का इंतजार करते हैं, सैदपुर बघौली उप केंद्र से नौगांव फीडर के किसानों का आक्रोश, किसानों का आरोप विधुत सप्लाई मात्र 6 घंटे ही आती है, तहसील मैनपुरी के ग्राम नोगाव विधुत उप केंद्र का मामला
➡बहराइच -दरगाह मेले,वक्फ़ कानून को लेकर पोस्ट पर पाबंदी का आरोप, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिर्ज़ा तारीख बेग ने लगाया आरोप, थाने पर बुलाकर पोस्ट चेक करने, हिदायत देने का आरोप, बहराइच कोतवाली नगर में बुलाकर हिदायत देने का आरोप
➡दिल्ली-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने SC के फैसले पर 14 सवाल भेजे, राष्ट्रपति ने Article 143 के तहत अदालत को भेजे सवाल, तमिलनाडु के राज्यपाल से जुड़े मामले में सवाल भेजे हैं, इनमें अहम सवाल राष्ट्रपति के लिए समय-सीमा से जुड़ा, क्या SC राष्ट्रपति के लिए समय-सीमा तय कर सकता है?, यह मामला संविधान की व्याख्या से जुड़ा अहम संवैधानिक मुद्दा, कार्यपालिका-न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र से जुड़ा अहम मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट अब सवालों पर विचार करेगा और अपनी राय देगा
------------------------------------------------------------------------------------