Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Admission:प्राथमिक विद्यालय में छात्रों का भव्य स्वागत, अभिभावकों से की गई नामांकन की अपील



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बांसडीह,बलिया :-- जुलाई के प्रथम दिन जैसे ही ग्रीष्मावकाश के बाद प्राथमिक विद्यालय कमालपुर के द्वार खुले, वहां का दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था। विद्यालय में बच्चों का पारंपरिक तरीके से फूल-मालाओं और चंदन का टीका लगाकर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कानों और उत्साह से गूंज उठा।

    विद्यालय के शिक्षकगण अविनाश सिंह, शिव कुमार शर्मा, संजीव यादव, श्रीमती गीता तिवारी एवं श्रीमती रूपा सिंह ने इस अवसर पर विशेष योगदान दिया। उन्होंने न केवल बच्चों का हौसला बढ़ाया, बल्कि अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन नजदीकी सरकारी विद्यालयों में कराएं, जहाँ निःशुल्क शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण वातावरण भी उपलब्ध है।

    अध्यापकों ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अब शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे स्वागत कार्यक्रम बच्चों में स्कूल के प्रति सकारात्मक भावना जगाते हैं और उनकी उपस्थिति में निरंतरता लाते हैं।

    विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह पहल निश्चित ही बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई। शिक्षा को उत्सव बनाकर प्रस्तुत करने की यह सोच आज के समय में बेहद सराहनीय कदम है।


    Bottom Post Ad

    Trending News