उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
वार्ड 9 के जिला पंचायत प्रत्याशी मोहन पांडेय ने शिक्षकों की लापरवाही पर जताई चिंता
बलिया रेवती :-- नगर पंचायत रेवती में मंगलवार को आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में सलेमपुर के लोकप्रिय सांसद रामा शंकर विद्यार्थी का जनसमूह की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 9 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी मोहन पांडेय ने सांसद को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।
जन चौपाल के दौरान मोहन पांडेय ने प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं और शिक्षकों की लापरवाही का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक नियमित उपस्थिति नहीं दे रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। पांडेय ने मांग की कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।
सांसद रामा शंकर विद्यार्थी ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य किसी भी स्थिति में खिलवाड़ का विषय नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे शिक्षा विभाग से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और क्षेत्र की अन्य समस्याएं जैसे जल निकासी, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी आदि पर भी चर्चा की। सांसद ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय मुद्दों का समाधान तलाशना था, जिसमें अपेक्षाकृत सकारात्मक सहयोग और उत्साह देखा गया।