उत्तर प्रदेश जनपद-बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटर साइकिल को किया बरामद ।
बाइक चोरी करने वाले दो नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए अन्य दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित 01 अदद नाजायज चाकू बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जो रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक फेफना श्री अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे थाना फेफना को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 26.07.2025 को थाना फेफना पुलिस टीम उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, रात्रि गश्त मटिहि के पास बने पुल के पास मामूर थे कि दौराने चेकिंग 02 संदिग्ध मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो मोटर साइकिल पर बैठे 04 युवको द्वारा भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनो मोटर साइकिल को आवश्यक कार्वयाही करते हुए समय लगभग 05.30 बजे पकड़ लिया गया और भागने का कारण पूछा गया तो उन लोगों के द्वारा चोरी की मोटर होना बताया गया । मोटर साइकिल पर बैठे युवकों से उनका नाम पुछा गया तो क्रमशः *1. शिवम सिंह पुत्र स्व0 मिथिलेश सिंह निवासी बरौली थाना भीमपुरा बलिया वर्तमान पता सविता सिंह का मकान अलीनगर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष 02. मनीष जयसवाल पुत्र स्व0 सुबाष जयसवाल निवासी अलीनगर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष व 02 अन्य नफर बाल अपचारी* बताये । दोनों मोटर साइकिल का ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो दोनों मोटर साइकिल चोरी का होना पाया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों शिवम सिंह पुत्र स्व0 मिथिलेश सिंह व मनीष उपरोक्त का जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद नाजायाज चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों व अन्य 02 नफर बाल अपचारी के विरुद्द थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों/बाल अपचारीगण का नाम व पता -
1. शिवम सिंह पुत्र स्व0 मिथिलेश सिंह निवासी बरौली थाना भीमपुरा बलिया हा0मु0 पता सविता सिंह का मकान अलीनगर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष
2. मनीष जयसवाल पुत्र स्व0 सुबाष जयसवाल निवासी अलीनगर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष
3. अन्य 02 नफर बाल अपचारी ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 172/2025 धारा 35(1) BNSS व धारा 317(2).317(4),319(2),318(4)BNS व धारा 9/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना बलिया ।
शिवम सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 88/24 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मऊ
2. मु0अ0सं0 90/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली मऊ जनपद मऊ
3. मु0अ0सं0 108/24 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली मऊ
4. मु0अ0सं0 23/24 धारा 34/379/411/420/467/468/471 भादवि0 थाना सरायलखंसी मऊ
5. मु0अ0सं0 23/24 धारा 379/411/413/414/420/467/471 भादवि0 थाना हलधरपुर जनपद मऊ
बरामदगी-
1. चोरी की 02 अदद हीरो स्पेलण्डर प्लस नीला व ग्रे कलर की मोटर साइकिल
2. 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस
3. 01 अदद नाजायज चाकू
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
01. उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ला,उ0नि0 श्री शिवम वर्मा,हे0का0 रत्नाकर सिंह ,का0 मधुकर उपाध्याय का0 सोनू कुमार,का0 सुरेन्द्र कुमार थाना फेफना बलिया ।