उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह रोड बलिया:---थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या का प्रयत्न करने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार बाँसडीह पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना बांसडीह रोड के नेतृत्व में आज दिनांक-26.07.2025 को समय लगभग 10.00 बजे को थाना बांसडीह रोड के उ0नि0 श्री अजय कुमार सिंह द्वारा मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 125/25 धारा 3(5)/109/115(2)/351(3)/352/131 बी0एन0एस0 से सम्बंधित अभियुक्तगण *1. राहुल गोड़ पुत्र अनिल कुमार गोड़ निवासी सराक थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष 2. सुनील कुमार गोड़ पुत्र बंझु गोड़ निवासी सराक थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष* को एस0एस0 पैरामाउण्ट स्कूल के पास स्थित तिराहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0स0 125/25 धारा 3(5)/109/115(2)/351(3)/352/131 बी0एन0एस0
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राहुल गोड़ पुत्र अनिल कुमार गोड़ निवासी सराक थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष
2. सुनील कुमार गोड़ पुत्र बंझु गोड़ निवासी सराक थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 अजय कुमार सिंह हे0का0 संदीप गुप्ता का0 राहुल यादव का0 हरिकेश यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।