उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया:-- नि:स्वार्थ भाव से लाचार, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए बने मदद संस्थान की दूसरी वर्षगांठ बुधवार के दिन राजकीय बालिका गृह निधरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मदद संस्थान द्वारा बालिका गृह में रह रही 90 बालिकाओं को वस्त्र के साथ दैनिक उपयोग का सारा सामान सहित उनमें फल एवं मिष्ठान का भी वितरण किया। साथ ही संस्थान की दूसरी वर्षगांठ पर राजकीय बालिका गृह में एक छोटी बच्ची से केक कटवाकर संस्थान के सुखद भविष्य की कामना की गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा समाज अभी तक ऐसी सामाजिक सोच रखने वाली संस्थानो के बदौलत ही सुचारू रूप से चल रहा है। जो बिना किसी स्वार्थ के स्वयं जरूरतमंद लोगों की पहचान कर बिना कहे उनके बीच पहुंचकर उनकी मदद कर रहा है। यह बहुत बड़ा कार्य है। इस पुनीत अभियान में लगे मदद संस्थान के एक-एक सदस्य बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने लगातार दो वर्षों से ऐसी संस्थाओं का सफल संचालन करते आ रहे है। जिसके बैनर तले न जाने कितने लोग लाभान्वित हुए और उनकी परेशानियां दूर हुई ।
मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि लगातार दो वर्षों से प्रत्येक माह तीन से चार जरूरतमंद लोग में उनके आवश्यकता के अनुसार सामग्री एवं नगद की मदद करने की परंपरा का निर्वाह करना और सभी को एक साथ लेकर चलना यह मदद संस्थान में ही संभव है। कहा कि मदद संस्थान की दृष्टि वहां पड़ती है जहां वास्तव में मदद की जरूरत होती है। इस कार्य में लगे सभी लोग सेवा की भावना रखे हुए है जो एक दिन में किसी जरूरतमंद को लाखों रुपए की मदद करने में हिचकिचाते नहीं है। बल्कि वह अपना सौभाग्य समझते है। यह संस्थान एक एक सदस्य के समर्पण भाव से ही खड़ा है।
इस मौके पर अधीक्षिका पूजा सिंह, किरण देवी, रमेश चतुर्वेदी, रजनीकांत सिंह, केके पाठक, प्रियम्वद दुबे, बच्चन जी प्रसाद, शंकर प्रसाद चौरसिया, निरंजन तिवारी, नरेंद्र सिंह, पवन जी महाराज, जितेंद्र मिश्र, अजीत तिवारी, अरुणेश पाठक, रामजी गिरी, जितेंद्र उपाध्याय, नितेश पाठक, डॉ. हरेंद्रनाथ यादव, विवेक सिंह, श्रवण पाण्डेय, लक्ष्मी यादव, राम अवध राम, समर बहादुर सिंह, सिद्धार्थ अग्रहरि, अवधेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक ठाकुर, दीपांकर तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।संचालन- मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने किया।
मदद संस्थान के सदस्यों ने किया पौधरोपण
बलिया:--बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत मदद संस्थान के सदस्यों ने संस्था के दूसरी वर्षगांठ के मौके पर राजकीय बालिका गृह निधरिया में पौधारोपण किया। इस मौके पर संस्थान के सदस्यों ने वहां साफ सफाई का कार्य भी किया। सभी सदस्यों ने अपने अपने घर एक एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का शपथ लिया।