उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट : हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप NDPS एक्ट के मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए आरोपी 01 नफर अभियुक्त को 01 वर्ष 06 माह के सश्रम कारावास एवं 10,000/- (दस हजार) रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
आज दिनांक 29.07.2025 को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी से थाना भीमपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 181/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में अभियुक्त संतोष उर्फ भोंदू उर्फ रामदास पुत्र रविकान्त बघेल निवासी जजौली थाना भीमपुरा, बलिया को मा0 न्यायालय विशेष न्यायधीश (NDPS Act)/मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-04 जनपद बलिया द्वारा-धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दोषसिद्द पाते हुये अभियुक्त को 01 वर्ष 06 माह के सश्रम कारावास एवं 10,000/- (दस हजार) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर अभियुक्त को 02 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक- 02.12.2021 को उ0नि0 रविन्द्र नाथ पाण्डेय मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर चेकिंग संदिग्ध वाहन, सदिग्ध व्यक्ति, शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर सेमरी बारी तिराहा से संतोष उर्फ भोंदू उर्फ रामदास पुत्र रविकान्त बघेल निवासी जजौली थाना भीमपुरा, बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक झोले 02 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना भीमपुरा द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
अभियोजन अधिकारी- ADGC श्री कुंज बिहारी गुप्ता