Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    प्राइवेट चिकित्सालय ने महिला की जान आरोपी चिकित्सक व स्टाप फरार प्रशासन को सूचना के बाद भी मौन FIR नहीं हुआ दर्ज

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:वायरल विडियो 


    बलिया उत्तरप्रदेश:---यह है पूर्वांचल हॉस्पिटल जगदीशपुर हॉस्पिटल  रोड बलिया में स्थित है  जहां कल बीती रात भीखपुर निवासी निशा साहनी पत्नी शिव शंकर साहनी अपने पत्नी का डिलीवरी करने के लिए ले गए थे जहां पर ऑपरेशन  बिना सर्जन डॉक्टर के झूले छाप डॉक्टर द्वारा कराकर उनको निशा साहनी का मौत के नींद सुला दिया गया और सारे स्टाफ सारे डॉक्टर सारे नर्स हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए।

     पुलिस को सूचना देकर बुलाया परिजन मैं चिंता हरण साहनी जी के एक कॉल पर मौका पर पहुंचा था  और कुछ युवा साथी  प्रेम मौर्यवंशी जी और कुछ लोग इस अवैध रूप से संचालित है नर्सिंग होम को बंद करने के लिए इस परिवार का आर्थिक मदद के लिए उन पर आरोपी डॉक्टरों पर FIR करने की मांग को लेकर किया किया लेकिन पुलिस उस अस्पताल को अस्पताल के डॉक्टर को बचाने के लिए  मिली भगत में लगी हुई है।

    अभी तक FIR  तक दर्ज नहीं की है सिर्फ तहरीर एक दिलवा कर खानापूर्ति के लिए जबरदस्ती लाश को मर्चरी में रखवा दी   आप सभी से मेरा निवेदन है यह एक बहुत गरीब परिवार है एक बच्ची है छोटी सी जिसका कल जन्म हुआ था उसकी मां इस दुनिया से चल बसी है उसका कुछ मदद हो जाए और ऐसे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के को बंद कराया जाए।

     जो इंसानों को पैसे की लालच में मार रहे हैं  इंसान की जान की कोई कीमत नहीं समझते हैं हर दिन जिले का अंदर ऐसे आवेश रूप संचालित नर्सिंग होम हॉस्पिटल दूर  दरार - से आने वाले गरीब परिवारों को शोषण करते हैं और उसके बाद से उनको मरने का काम करते हैं और यह गरीब परिवार अपने आर्थिक स्थिति मजबूत  न होने के कारण इन लोगों के खिलाफ कुछ कर नहीं पाते हैं।
     इसलिए हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए ताकि हर एक आदमी को अच्छे से इलाज हो सके अपने परिवार के साथ खुशी  खुशी रह सके।

    Bottom Post Ad

    Trending News