उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---दिल्ली के के क्लबों में डांस करने वाली मां ने दिया वारदात को अंजाम,बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 5 साल की बेटी की हत्या शव पर चढ़ाकर कूदकर उतारा मौत के घाट बेड के बॉक्स में शव रखकर किया बंद।
बदबू आने पर शव को बाहर निकाला AC के सामने रख परफ्यूम डाली बदबू जब नहीं हुई कम रची पति को फ़साने की साजिश,उससे पहले प्रेमी संग शव क सामने की शराब पार्टी मनाई रंगरेलिया।
उस पर परफ्यूम छिड़ककर बदबू कम करने की कोशिश,पति को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की,कहा-पति, बेटी की हत्या करके हुआ फरार।
पुलिस ने मामले की तहकीकात सच आया सामने,हत्यारी मां को था क्लबों में शराब पार्टी का शौख,शराब पार्टी के दौरान एक युवक से शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग।
पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को को गिरफ्तार ।पुलिस की पड़ताल में आया जेठ, सास और 2 ननदों को रेप के केस में फंसाकर जेल भिजवा चुकी है।पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।