उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पाण्डेय
अयोध्या :--- जनपद के विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम सभा चरावां में तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जल संरक्षण समिति के सदस्य संजीव मिश्रा ने की शिकायत संजीव मिश्रा ने बताया की उच्च न्यायालय के आदेश एवं सरकार प्रमुख गाइड लाइन तालाबों एवं सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवाना प्रमुखता के आधार पर हो।
इसके वावजूद भी 50 सालों से अतिक्रमण हुआ है और नव निर्माण भी जारी है। फिर भी प्रशासन मौन है। संजीव मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त गाटा संख्या 656,657 जो तालाब के नाम पर दर्ज है उक्त जमीन पर से तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण को हटवाना अति आवश्यक है जिससे सरकार के मंसानुरूप जल संरक्षण अभियान को मजबूती मिल सके। संजीव मिश्रा ने बताया आज पूरे प्रदेश मे जल सप्ताह के समापन दिवस पर यह कार्य हेतु संकल्प लिया गया है।