Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:भरत जी की तपोभूमि भरतकुंड का भव्य विकास और तीव्र विकास कराने जा रहा विकास प्राधिकरण

    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा  

    अयोध्या (भरतकुंड) :---भरत जी की तपोभूमि भरतकुंड का भव्य विकास और तीव्र विकास कराने जा रहा विकास प्राधिकरण।अयोध्या भरतकुंड भरत जी की तपोभूमि भरतकुंड का विकास कराने जा रहा विकास प्राधिकरण  विकास और सफाई के लिये कई बार महन्त कमलनयन दास परमात्मा दास एवम अरविंद दास मुख्यमंत्री से मिल कर विकास की कर चुके है मांगसैकड़ो फिट ऊंची चरण पादुका एसी शौचालय ,लेजर लाइट पार्किंग ,एवम मंदिरों का उच्च कोटि जीर्णोद्वार विकास में शामिल भरतकुंड तपोभूमि को मिलेगी नई पहचान कोई भूमि अधिग्रहण नही विकास के लिये पर्याप्त है जमीन जरूरत पड़ी तो पर्यटन की कब्जा जमीन कराई जाएगी खाली बहुत सी पर्यटन की जमीनों पर कब्जा भरतकुंड तपोभूमि की विश्व स्तर पर है पहचान  विकास को जोड़कर एक भव्य नयी स्वच्छ एवम सुंदर पहचान दिलाई जाएगी सैकड़ों करोड़ो का खाका बनकर तैयार जल्द ही शुरु होगा भरतकुंड का विकास।

    Bottom Post Ad

    Trending News