Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "थाना समाधान दिवस"कुल प्राप्त 88 प्रकरण में से 20 प्रकरण निस्तारित

    उत्तर प्रदेश  जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया उत्तरप्रदेश:---जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "थाना समाधान दिवस"
    थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद बलिया के सभी थानों पर अधिकारीगण की उपस्थिति में की गयी जन सुनवाई, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया मामलों का निस्तारण ।
    कुल प्राप्त 88 प्रकरण में से 20 प्रकरण थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते से कराया गया निस्तारित ।
             
     आज दिनांक-26.07.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री रजनीश कुमार व तहसीलदार सिकन्दरपुर द्वारा थाना खेजुरी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता व राजस्व टीम  द्वारा थाना भीमपुरा में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया व तत्काल मौके पर कुछ समस्याओं को निस्तारित किया गया व जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों का गठन कर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के अन्य समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। 
    जिस क्रम में आज थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 88 प्रकरण आए, जिनमें से 20  प्रकरण थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते से निस्तारित हो गए।


    Bottom Post Ad

    Trending News