उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट : हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष मनियर श्री कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.07.25 को मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री संजय यादव मय हमराह का0 रितेश पाण्डेय , का0 गोपाल मय चालक हे0का0 दीपक यादव के साथ देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन, रात्रिगस्त में चांदूपाकड़ कस्बा मनियर मे मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि 01 व्यक्ति आईटीआई कालेज बहेरापार के पास खड़ा है उसके पास अवैध असलहा है, तथा उस असलहे से कोई बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक मे है, इस सूचना पर विश्वास कर मुखबीर की बताये हुये स्थान पर पहुंचे कि वह व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहा कि हमराही कर्म0गण की मदद से मौके पर ही रोक लिया गया । रोके गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो *अपना नाम कमला यादव पुत्र सर्वजीत यादव उर्फ दाढी निवासी ग्राम पिण्डारी थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष* बताया । पकड़े गये व्यक्ति की नियमानुसार जामातलाशी लिया गया तो उसके पैंट के दाहिने जेब से 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दाहिने हाथ में एक झोले से 01 अदद अवैध असलहा 315 बोर तमंचा बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय करीब 20.52 बजे व्यक्ति को पुलिस हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 155/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
कमला यादव पुत्र सर्वजीत यादव उर्फ दाढी निवासी ग्राम पिण्डारी थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष ।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 216/2024 धारा 60 EX. Act व 274,275 BNS थाना मनियर बलिया
2. मु0अ0सं0 136/2024 धारा 323,504,506 IPC थाना मनियर बलिया
3. मु0अ0सं0 266/2023 धारा 308,323,504,506 IPC थाना मनियर बलिया
4. मु0अ0सं0 145/2020 धारा 325,323,504,506 IPC थाना मनियर बलिया
5. मु0अ0सं0-155/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मनियर, बलिया
6. मु0अ0सं0-NIL/2025 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना मनियर, बलिया
बरामदगी-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री संजय यादव का0 रितेश पाण्डेय
का0 गोपाल चा0 हे0का0 दीपक यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।