Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Railway:बेगमपुरा एक्सप्रेस का बलिया स्टेशन तक हुआ विस्तार,बलिया स्टेशन से परिचालन की तिथि जल्द निर्धारित की जायेगी



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बलिया उत्तरप्रदेश:---रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस का वाराणसी जंक्शन से आगे बलिया स्टेशन तक विस्तार को मंजूरी दे दी गई है।

    🚇 गाड़ी संख्या 12237 बलिया-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस सुबह 10:00 बजे बलिया स्टेशन से प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी स्टेशन रूकते हुए 12:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी फिर 12:40 बजे वाराणसी जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन 10:50 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंचेगी।

    🚇 गाड़ी संख्या 12238 जम्मूतवी-बलिया बेगमपुरा एक्सप्रेस 13:45 बजे जम्मूतवी स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन 12:30 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी फिर 12:40 बजे वाराणसी जंक्शन से प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी स्टेशन रूकते हुए 15:10 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।

    📝 बलिया स्टेशन से परिचालन की तिथि जल्द निर्धारित की जायेगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News