Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Stadium :गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, काशी को अब खेल के लिए पहचाना जाएगा

    उत्तर प्रदेश वाराणसी
    इनपुट : हिमांशु शेखर 

    वाराणसी:---विश्व पटल पर आध्यात्म, शिक्षा और संस्कृति का शहर काशी को अब खेल के लिए भी पहचाना जाएगा. इस संकल्प को पूरा करेगा वाराणसी के गंजारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम. जनपद के राजातालाब क्षेत्र में इस क्रिकेट स्टेडियम का कार्य तेजी से प्रगति पर है.
    प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 70% कार्य पूरा हो चुका है और यह अपने निर्धारित समय 2026 तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. अलग-अलग चरण में इसके कार्य पूरे किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन तक के लिए यह बेहद आकर्षक स्टेडियम होगा.

    2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी आधारशिला
    वाराणसी के गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वाराणसी में पीएम मोदी द्वारा इस क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला साल 2023 में रखी गई थी, जिस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव भी वाराणसी पहुंचे थे.

    450 करोड रुपए की लागत से बन रहे इस क्रिकेट स्टेडियम को पीपीपी मॉडल के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. राजातालाब क्षेत्र के 30.6 एकड़ में बन रहे इस क्रिकेट स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी जिसमें स्टेडियम की छत को चंद्राकर में दर्शाया जाएगा.

    दर्शक काशी की विरासत से होंगे परिचित
    दर्शक वाले स्थान को गंगा घाट, सीढ़ियां, डमरू और फ्लड लाइट के खंबे त्रिशूल आकर के होंगे, जो वहां आने वाले दर्शकों को काशी की विरासत से परिचय कराएंगे. एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया की - वाराणसी के गंजारी क्रिकेट स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है.

    करीब 70 फ़ीसदी तक इसका कार्य पूरा हो चुका है, अलग चरण में शेष बचे हुए निर्धारित कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा. निश्चित ही इस प्रोजेक्ट के अपने निर्धारित समय अनुसार पूर्ण होने की संभावना है .

    2026 T20 विश्व कप मैच होने की भी संभावना
    वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के देखरेख में यह क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो रहा है. इस क्रिकेट स्टेडियम को आधुनिकता और प्राचीन विरासत के तालमेल के साथ तैयार किया जा रहा है.

    वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगर यह स्टेडियम अपने निर्धारित समय अनुसार पूरा हो जाएगा तो यहां पर T20 2026 विश्व कप के मैच होने के भी आसार हैं. बीते वर्षो में स्टेडियम के आसपास की जमीनों की मांग में भी काफी इजाफा देखा गया है.

    Bottom Post Ad

    Trending News