Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Roadways:वाराणसी कैंट से 14 किमी दूर अस्थायी रूप से स्थानांतरित होगा रोडवेज, नगर में बनेंगे 50 नए स्मार्ट बस स्टैंड



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    वाराणसी :---बनारस का कैंट रोडवेज अब अपने स्थान से 14 किलोमीटर दूर मोहनसराय में शिफ्ट होगा। यहां 387 बिस्वा (12 एकड़) में अस्थायी रूप से रोडवेज स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं, कैंट के विजयनगर स्थित चौधरी चरण सिंह रोडवेज को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के अंतर्गत विश्वस्तरीय टर्मिनल बनाया जाएगा।

    यहां बनेंगे बस स्टैंड 
    लंका बीएचयू, रविदास घाट, पहलवान लस्सी, रविंद्रपुरी पार्क, रविंद्रपुरी चौराहा, किनाराम आश्रम, भेलूपुर चौराहा, संकुलधारा पोखरा, जल कल विभाग, रथयात्रा चौराहा, कुबेर कॉम्प्लेक्स, नगर निगम, सिगरा स्टेडियम, काशी विद्यापीठ रोप-वे स्टेशन, कैंट बस स्टॉप, कैंट अंडरपास, राजाबाजार, चौकाघाट, अंधरापुल, तेलियाबाग, लहुराबीर, आर्य इंटर कॉलेज, गिरिजाघर क्रासिंग,मकबूल आलम रोड, पुलिस लाइन चौराहा, जेपी मेहता, भोजूबीर, महाराणा प्रताप चौक, शिवपुर, हरहुआ क्रॉसिंग, एयरपोर्ट रोड, पहड़िया मंडी, शिव सर्जिकल हॉस्पिटल, मवईया पोखरा, जवाहर लाल नेहरू कॉम्प्लेक्स।

    Bottom Post Ad

    Trending News