Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Sucied/Murder:14 वर्षीय किशोरी के झोपड़ी में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    नरही बलिया:---खबर बलिया से जहां नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को दोपहर में एक 14 वर्षीय किशोरी के झोपड़ी में साड़ी के फंदे से फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया शनिवार को मामला तूल पकड़ लिया भीम आर्मी संगठन एवं आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष पीड़ित परिवार के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोप लगाया कि किशोरी एक मुकदमे में गवाह थीं इस लिए उसका बलात्कार कर हत्या किया गया है। मृतक किशोरी की मां ने गांव के ही चार लोगों पर नामजद तहरीर दिया है। मौके पर नरही थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी भी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। किशोरी के मा का आरोप है कि मृतक किशोरी अपने भाभी के साथ छेड़छाड़ एवं एससी एसटी मुकदमे में गवाह थीं जिसके लिए आरोपी सुलह के लिए दबाव  रहें थे और धमकी भी दे रहे थे। जानकारी के अनुसार नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के सिवान में एक खेत में झोपड़ी डाल कर एक दलित परिवार रहता है मृतक किशोरी के भाभी से 29 -9-2024 को छेड़खानी करने की शिकायत पर 4-10-2024 को गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया इसके बाद 27 अक्टूबर 2024 को चार लोग रात में किशोरी के घर जाकर मुकदमा सुलह करने का दबाव बनाने लगे इसके बाद धमकी भी दिए। मुकदमे में गवाह किशोरी का शव शुक्रवार को झोपड़ी में साड़ी के फंदे से लटका मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। लेकिन शनिवार को भीम आर्मी संगठन एवं आजाद समाज पार्टी बलिया बक्सर के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच कर सुबह 9 बजे धरने पर बैठ गए और मांग किया कि बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज तुरंत गिरफ्तारी हो पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता आवास एवं नौकरी दिया जाएं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है  धरने पर बैठे लोगों में सोनू टैगोर,अंशू राव वीरू, राकेश कुमार भारती, रामजी सहाय, दुष्यंत निराला, बब्लू भारती आदि रहे। 

    Bottom Post Ad

    Trending News