उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया :---गंगा नदी में बढ़ाव जारी मिली जानकारी के अनुसार गाय घाट में नदी 56सेंटीमीटर खतरा विंदु से ऊपर बह रही है ।इस समय गेज पर 58.18 मीटर पानी दर्ज किया गया है ।वैसे नदी के जलस्तर में 2सेंट मीटर से कम रफ्तार से जल भराव हो रहा है ,जिला प्रशासन चौकस है ।