Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Viral video:नशे में टल्ली मिले दरोगा और सिपाही, खुद की और वर्दी की करवाई बदनामी



    उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर 
    इनपुट:वायरल विडियो 
    सुल्तानपुर:--- लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। दिन के समय एक दरोगा और उनके साथी सिपाही शराब के नशे में धुत होकर बाइक पर घूमते मिले। दोनों बिना हेलमेट के सड़क पर थे। दरोगा की हालत इतनी खराब थी कि उनका पैर जमीन पर सही से टिक नहीं पा रहा था। उनकी जुबान भी साथ नहीं दे रही थी। उनका साथी सिपाही भी मोटरसाइकिल संभालने में परेशानी महसूस कर रहा था। दरोगा का शरीर नशे के कारण उनके नियंत्रण में नहीं था। इस घटना से पूरे बाजार में दरोगा ने न सिर्फ अपनी बल्कि पुलिस की वर्दी की भी बदनामी करवाई। स्थानीय लोगों ने इस दौरान उन्हें देखा और मामला तेजी से फैल गया। जानकारी के अनुसार, यह दरोगा शिवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात हैं। इस घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। इस घटना ने एक सवाल भी खड़ा किया है कि अगर कोई आम नागरिक इसी तरह शराब पीकर सड़क पर निकलता, तो क्या वही पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करते? यह घटना पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है जिसमें कानून के रक्षक ही कानून तोड़ते नजर आए।

    Bottom Post Ad

    Trending News